इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः साध्वी रेप कांड में डेरा सच्चा सौदा के राम रहीम के दोषी पाए जाने के बाद बाबा के भक्तों ने उत्तर भारत के कई राज्यों में हिंसा की आग लगातार फैल रही है। डेरा समर्थकों की हिंसा के चलते पंजाब और हरियाणा की कई शहरों और जिलों में कर्फ्यू लगा दिया है, साथ ही दिल्ली-एनसीआर में धारा-144 लागू है। राम रहीम के समर्थकों के उग्र होने के बाद हुई हिंसा में 30 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा घायल हो गए हैं। वहीं डेरा समर्थकों के प्रदर्शन को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज 11 बजे आपात बैठक बुलाई है। चंडीगढ़ हाई कोर्ट ने समर्थकों द्वारा की गई आगजनी व तोड़फोड़ पर सख्त रवैया अपनाते हुए स्पष्ट कर दिया कि जो भी नुक्सान हो रहा है उसकी भरपाई डेरा की संपत्ति अटैच कर की जाएगी। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए हरियाणा और यूपी के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है। जबकि दिल्ली-एनसीआर में एहतियातन धारा 144 लागू कर दी गई है। डेरा समर्थकों का हिंसक प्रदर्शन हरियाणा ही नहीं बल्कि राजस्थान, यूपी और उत्तराखंड तक पहुंच चुका है। राम-रहीम के समर्थकों ने शुक्रवार को जहां गुरमीत राम रहीम के जन्म स्थल श्रीगंगानगर में तोड़-फोड़ व आगजनी की। वहीं शुक्रवार रात कोटा मंडल के भौंरा रेलवे स्टेशन को फूंक डाला। यहीं ही बाबा के चेलों ने स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट भी की।
Dera Sacha Sauda Violence
Source:
INDIA NEWS CENTRE