इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को उनके 88वें जन्मदिन पर बधाई दी और उन्हें भारत का सबसे कद्दावर नेता और अपने लिए एक प्रेरणा बताया। मोदी आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके घर पर पहुंचे। पीएम के साथ ही बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी आडवाणी को बधाई दी। इससे पहले पीएम ने आज सुबह ट्वीट किया, हमारे प्रेरणास्रोत, भारत के सबसे बड़े नेताओं में से एक, जिन्होंने लगन के साथ देश की सेवा की, आडवाणी जी को उनके जन्मदिन की बधाई। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वे स्वस्थ रहें और उनकी उम्र लंबी हो। आडवाणी का जन्म आठ नवंबर 1927 को कराची में हुआ था। वह 1998 से 2004 के बीच देश के गृह मंत्री रहे। वह अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के कार्यकाल के दौरान 2002 से 2004 के बीच उप-प्रधानमंत्री भी रहे।