इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर :
शरीर को सुगंधित रखने के लिए परफ्यूम का इस्तेमाल करना काफी लोगों को पसंद होता है। अक्सर पार्टी या किसी फंक्शन में जाते समय लोग बॉडी और कपड़ों पर ज्यादा परफ्यूम लगा लेते हैं ताकि सुंगध अधिक देर तक रहे लेकिन ऐसा नहीं होता। इसकी सुगंध कुछ ही घंटों में गायब हो जाती है। आइए जानिए परफ्यूम लगाने का सही तरीका
1. परफ्यूम को कभी भी कपड़ों के ऊपर न लगाएं। इससे कपड़े खराब हो जाते हैं और सुगंध भी ज्यादा देर तक नहीं रहती।
2. लंबे समय तक सुंगध टिकी रहे इसके लिए कलाई या गर्दन पर परफ्यूम लगाएं।
3. हमेशा परफ्यूम लेते समय उसके ढक्कन को सूंघ कर ही न खरीदें। इसके लिए उल्टे हाथ पर इस स्प्रे करके स्मैल करें जिससे परफ्यूम की असली सुगंध के बारे में पता लगेगा।
4. परफ्यूम को हमेशा सूखी और ठंडी जगह पर रखें। रोशनी या गीली जगह पर रखने से इसकी खुशबू कम हो जाती है।
Let's know how to keep long fragrances of perfume
Source:
INDIANEWSCENTRE