इंडिया न्यूज सेंटर, देहरादून। अब उपद्रव करना और उत्पात मचाना इतना आसान नहीं होगा। दंगाइयों व भीड़ पर काबू पाने के लिए अब एक एेसा स्प्रे इस्तमाल होगा जिसका इस्तेमाल अभी तक इजरायल सेना करती थी। उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य बनेगा जहां इसका प्रयोग होगा।
उत्तराखंड पुलिस को इजराइल से दो सौ लीटर स्कंक स्प्रे की डिलीवरी मिल चुकी है। पुलिस मुख्यालय से स्प्रे को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर भेजा जा रहा है। दंगाइयों से निपटने के लिए उत्तराखंड समेत कई राज्यों को पैलेट गन मिली हैं। जम्मू कश्मीर में पत्थरबाजों पर पैलेट गन के इस्तेमाल पर बखेड़ा खड़ा हो गया था। मानवाधिकार आयोग और तमाम संगठनों के विरोध के बाद सेना को पैलेट गन का इस्तेमाल बंद करना पड़ा। उत्तराखंड पुलिस ने भी विवादों से खुद को बचाने के लिए स्कंक स्प्रे को विकल्प के रूप में चुना है। इजराइली सेना तीन साल से दंगाइयों को काबू करने के लिए इस स्प्रे का इस्तेमाल कर रही है। इजराइल में प्रयोग पूरी तरह सफल रहा है।
Now this special spray will rescue the mischief
Source:
indianews centre