अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का जन्म एक गरीब अश्वेत परिवार में हुआ था। अमेरिका में दास प्रथा के अंत का श्रेय लिंकन को ही जाता है। लिंकन का जीवन काफी संघर्षों और चुनौतियों से भरा हुआ था, लेकिन इन सभी विषम परिस्थितियों में उनके विचार इतने प्रभावशाली रहे कि वह आम आदमी से खास आदमी बन गए।
ये थे अब्राहम लिंकन के विचार...
1. मैं जो भी हूं या होने की आशा करता हूं, उसका पूरा श्रेय मेरी मां को जाता हैं।
2. किसी भी व्यक्ति के अंदर अच्छाई और बुराई दोनों हैं, कोशिश करें सिर्फ अच्छाई खोजें।
3. जब मैं अच्छा काम करता हूं, तो मैं अच्छा महसूस करता हुं, जब मैं गलत करता हुं तो बुरा महसूस करता हूं और यही मेरा धर्म हैं।
4. उस व्यक्ति को आलोचना करने का अधिकार है, जो सहायता करने की भावना रखता है।
5. मैं जो जानना चाहता हूं वो किताबों में है, मेरा सच्चा मित्र वो है जो मुझे ऐसी किताब लाकर दे जो मैंने अभी तक पढ़ी नहीं है।
6. अगर शांति चाहते हैं तो लोकप्रियता से बचिए।
7. कुछ करने की इच्छा वाले व्यक्ति के लिए इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है।
8. किसी वृक्ष को काटने के लिए आप मुझे 6 घंटे दीजिए और मैं पहले 4 घंटे कुल्हाड़ी की धार तेज करने में लगाऊंगा।
9. अगर पहले हम ये जान लें कि हम कहां पर हैं और किस दिशा में जा रहे हैं, तो हमें क्या और कैसे करना चाहिए इसका बेहतर निर्णय कर सकते हैं।