इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: सेल्फी का क्रेज पूरी दुनिया में छाया हुआ है। कॉलेज गोइंग गल्र्स हों या फिर ऑफिस जाने वाली प्रोफेशनल्स, सभी को सेल्फी लेने का शौक होता है। वैसे तो सेल्फी लेते समय सभी अपने लुक्स पर ध्यान देते हैं लेकिन अगर हल्का सा टच अप दे दिया जाए तो सेल्फी को और फ्रेश लुक दिया जा सकता है। इन सेल्फी मेकअप टिप्स के जरिए आप भी बन सकती हैं सेल्फी क्वीन। सेल्फी किस जगह ली जानी है इसका ध्यान रखें, जैसे अगर आप कॉलेज में हैं तो न्यूड मेकअप रखें यानी त्वचा के रंग से मिलता जुलता मेकअप करें। अगर आप नेचुरल लाइट में सेल्फी ले रही हैं तो मेकअप हल्का रखें। आंखों पर काजल और मस्कारा लगाएं और चेहरे से मेल खाता फाउन्डेशन लगाएं, चाहें तो हल्का पिंक ब्लशर भी लगा सकती हैं। चेहरे को स्मूद और डेलिकेट लुक देने के लिए आप बीबी क्रीम का प्रयोग कर सकती हैं, इससे आपका चेहरा नेचुरल लगेगा। परफेक्ट आईब्रो पूरे चेहरे को नया लुक दे देती हैं इसलिए डार्क आई ब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करें। लिप्स के मेकअप का खास ख्याल रखना चाहिए इसलिए लाइट मेकअप पर हल्का बोल्ड लिप कलर लगाएं।