ब्रेकिंग न्यूज़

BJYM के "साहिबी" मोहाली के लिए बने संकटमोचक, घर घर तक पहुंचा रहे राशन-पानी और दवाइयाँ.

Sahibi helps needy people in Mohali, this youth delivers ration and medicines to needy at door step on single Tweet share via Whatsapp

Sahibi helps needy people in Mohali, this youth delivers ration and medicines to needy at door step on single Tweet

करोना महामारी आपदा के समय सोशल मीडिया पर भारतीय जनता युवा मोर्चा #BJYMCares के माध्यम से पहुँचा रहां है लाखों लोगों तक मदद: साहिबी आनंद

मोहाली न्यूज डेस्क:
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी ने कहा कि गरीब लोगों को खाना खिलाना राष्ट्र और मानवता के लिए सबसे बड़ी सेवा है।संकट की इस घड़ी में जितने हो सके उतने गरीब लोगों को खाना खिलाएं। इस संकल्पना को ध्यान में रखते हुए, भाजपा युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती पूनम महाजन जी के नेतृत्व में भाजपा युवा मोर्चा ने देश के सभी जरूरतमंद लोगो तक खाना पहुंचने का नेतृत्व किया है।1 अप्रैल से युवा मोर्चा नेशनल और स्टेट टीम के माध्यम से, #bjymcares पर, लोग ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप और अन्य प्लेटफार्मों पर ऑनलाइन युवा मोर्चा साथियो से संपर्क करते आ रहे हैं और निरंतर इसका प्रयास किया जा रहा है और हमारे कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों के पास पहुंच कर निरंतर उनकी सेवा में जुटे हुए हैं। युवा मोर्चा प्रदेश एवं जिला और मंडल के माध्यम से हम इसके बाद देश भर में हजारों लोगों की जरूरत के साथ जुड़ते जा रहे हैं हैं।हमने उन्हें भोजन, रोजमर्रा की जरूरत में उपयोग होने वाली आवश्यक वस्तुएँ, और उत्तम नीति से उनकी सहायता कर रहे है।अब तक ट्विटर पर हमारे पास # बीजेपी केयर के लिए 66 करोड़ से अधिक इंप्रेशन हैं और भारतीय जनता युवा मोर्चा संगठन के माध्यम से अब तक 70,000 लोगों की मदद की है।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम महाजन ने 16 अप्रैल को कार्यकर्ता द्वारा की गई गतिविधियों के बारे में वीडियो कॉन्फ्रेंस से समीक्षा की और कार्यकर्ता का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है ,साहिबी आनंद जो कि Bjp की युवा शाखा के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य हैं और मोहाली के नगर पार्षद हैं ने कहा सभी साथी अपनी प्रगति जारी रखें और भविष्य की गतिविधियों के लिए युवा मोर्चा के सभी साथि परिकल्पना और पथ प्रदान करें।#bjymcares के अलावा, युवा मोर्चा ने 18 अप्रैल तक 60 लाख खाद्य पैकेट वितरित किए जा चुके है। युवा मोर्चा ने 15 लाख से अधिक जरूरतमंद परिवारों को राशन और अन्य जरूरत का सामान पहुंचाया है।
साहिबी आनंद जो कि Bjp की युवा शाखा के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य हैं और मोहाली के नगर पार्षद हैं, ने हमें बताया कि जिस किसी को कोई मदद नहीं मिल रही है, वह #bjymcares टैग करके सोशल मीडिया के माध्यम से मदद मांग सकता है और कुछ घंटों के भीतर राष्ट्रीय Bjym कार्यालय  आगे उस संबंधित क्षेत्र की bjym टीम से अनुरोध करे गा ताकि वहां से जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचाई जाए
साहिबी आनंद ने हमसे बात करते हुए एक घटना भी साझा की और कहा कि खरड मोहाली  में अटके बिहार के 30 प्रवासियों ने फेसबुक पर #bjymcares टैग करके मदद मांगी, यह खबर जब बिहार राज्य के पूर्व मंत्री और वर्तमान में बाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी ने देखी तो उन्नो ने ट्वीटर के माध्यम से राष्ट्रीय BJYM कार्यालय के साथ यह जानकारी सांझी की और वहाँ से मोहाली के पार्षद और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री साहिबी आनंद को उनकी मदद करने को कहा गया जिस के बाद साहिबी ने बिहार से आए उन 30 प्रवासियों के लिए सूखे राशन के पैकेटों की व्यवस्था की जिस को हल करने के बाद साहिबी ने सोशल मीडिया  के द्वारा सभी को जानकारी दी कि सबको मदद मुहैया करवा दी गई है जिस के बाद सबने साहिबी का धन्यवाद किया |

Sahibi helps needy people in Mohali, this youth delivers ration and medicines to needy at door step on single Tweet
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय