ब्रेकिंग न्यूज़

नालियों में गोबर बहाने व सही प्रकार से निस्तारण न करने वाले 43 पशुपालकों को नोटिस जारी

Muzaffarnagar district magistrate issued notice to 43 milk dairy units. share via Whatsapp

Muzaffarnagar district magistrate issued notice to 43 milk dairy units.

 सरकारी सम्पत्ति पर पोस्टर, बैनर, हैण्डबिल लगाने व लगवाने वालों के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही करेंः जिलाधिकारी

 सडक पर कूडा डालने वालों केा चिन्हित कर कडी कार्यवाही की जायेः जिलाधिकारी

नवीन गोयल,मुजफ्फरनगरः 
जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने निर्देश दिये कि शहर में चलाये जा रहे सफाई अभियान के अन्तर्गत नालों व नालियों से निकाले गये कूडे का निस्तारण शीघ्र कराया जाना सुनिश्चत किया जाये। उन्होने ईओ नगर पालिका को निर्देश दिये कि कूडे के शीघ्र उठान के लिए पर्याप्त संसाधनों/वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चत कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पलिका द्वारा शहर के 43 पशुपालकों को नोटिस जारी किये गये है। जिलाधिकारी ने कहा कि पशुपालक गोबर का सही से निस्तारण नही कर रहे है उन्हे नाली में बहा रहे है जो सीधा नदी मेे जा रहा है और गन्दगी फैला रहे है। जिलाधिकारी ने बताया कि पशु मालिक जावेद मंगता पुत्र शिनु किदवई नगर, कम्मू किदवई नगर, जहीर पुत्र मीर हसन किदवई नगर, सुक्का पुत्र नवाब किदवई नगर, युसुफ पुत्र नजीर 149/45 किदवई नगर, खुर्शीद पुत्र हक्मुद्दीन किदवई नगर, तसलीम पुत्र नूरा किदवई नगर, अमीर पुत्र जाकीर 2293 द0 खाालापार, सानम पुत्र तोकीर 3991 किदवई नगर, हाजी अशगर पुत्र मौ0 हुसैन 1414-2/20,40 फुटा रोड नूर मस्जिद, आबीद पुत्र हमीद 997/50 द0 खालापार, सराफत पुत्र असगर 996/399/3540, इमरान पुत्र अनीस 1415/2227,40 फुटा रोड नूर मस्जिद, अजीज पुत्र हकीमू 996/716/3969 द0 खालापार, कल्लू पुत्र हमीद 996/732 किदवई नगर, आशु पुत्र यासीन द0 खालापार, यामीन पुत्र एहसान चामारान खदरवाला, मुजम्मिल पुत्र मेहरबान 484 मदीना चैक उ0 लद्दावाला, इस्लाम पुत्र नामालूम उत्तरी लद्दावाला, रब्बान पुत्र शातिफ 480 उ0 लद्दावाला, अदनान पुत्र हाजी जामू 45 खादरवाला, यामीन पुत्र अहसान 99 खादरवाला, इकराम पुत्र फजल 133 ईदगाह रोड खादरवाला, रिजवान पुत्र निजामु 23 ईद गाह रोड, नफीस पुत्र रसुतला 51 कम्बल वाली गली, युसुफ पुत्र मौ0 फजल 523/19 किचलू का बाग, निसार अहमद पुत्र हबीब अहमद 523/3 किचलू का बाग, लियाकत पुत्र रसीद अहमद 523/18 किचलू का बाग, इदरीस पुत्र लाल्ला 523/43 किचलू का बाग, रिफाकत पुत्र अब्दुल हमीद 113 कम्बल वाली गली, सोनू पुत्र इकराम 773 बी/1706 रामपुरम रोड, मंजूरा पुत्र बुन्दु हसन 766/18 योगेन्द्रपुरी गली नं0 11, तौफिक पुत्र लतीफ 773बी/1706 गली नं0 10 रामपुरम रोड, दिलशाद पुत्र इकबाल 772/42 गली नं0 10 रहमत नगर, फाना पुत्र अजेशान 613 रहमत नगर, फुरकान पुत्र इमरान 789/5 रहमत नगर , मौ0 काला पुत्र अली मौहम्मद 523/1 किचलू का बाग, यासीन पुत्र अशरफ 523/40 किचलू का बाग, अनीश पुत्र शब्बीर मकान नं0 40 बाग जानकी दास निकट ईदगा सब्जी मण्डी, विकास त्यागी पुत्र रामऋिपाल मकान नं0 351 कृष्णापुरी, शिव कुमार पुत्र गीतर राम बंसल मकान नं0 231 कृष्णापुरी, अंकुर चैहान पुत्र तेजपाल चैहान मकान नं0 424 कृष्णापुरी निकट आटा चक्की तथा याशीन पुत्र कालू मकान नं0 30/41 बाग जानकी दास निकट ईदगाह सब्जी मण्डी आदि को नगर पलिका द्वारा शहर के 43 पशुपालकों को नोटिस जारी किये गये है। उन्होने कहा कि अभी सिर्फ नोटिस जारी किये है उनके विरूद्व वैधानिक कार्यवाही भी की जायेगी। उन्होने ईओ केा निर्देश दिये कि गोबर के निस्तारण के सम्बन्ध में कार्ययोजना बनाई जाये। उन्होने निर्देश दिये कि सफाई कर्मियों को बीट आवंटित की जाये वे अपने निर्धारित स्थान पर सफाई व्यवस्था को चाक चैबन्द रख सके। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय कैम्प कार्यालय पर शहर की सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट व ईओ नगर पालिका को निर्देश दिये कि नियमित ढलावघर के अतिरिक्त बनाये गये ढालाव घरों को समाप्त कराया जाये और जो अवैध तरीके से कूडा डाल रहे है उन्हे चिन्हित करते हुए उनके विरूद्व वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाये। व डस्टबिन के अलावा सडक पर कूडा डालने वाले लोगो केा चिन्हित कर कडी कार्यवाही की जायें साथ ही सरकारी सम्पत्ति पर हैण्डबिल, पोस्टर, पम्फलेट, बैनर इत्यादि लगाने वाले व लगवाने वालो के विरूद्व सरकारी सम्पत्ति क्षति की सुसंगत धाराओं में कडी कार्यवाही अमल ले लाई जाये। उन्होने निर्देश दिये सडक पर कूडा डालने वालों के विरूद्व रात में या अलसुबह छापेमारी की कार्यवाही कर उन्हे पकडा जाये। उन्होने निर्देश दिये कि अवैध ढलावघरों का सर्वे कराया जाये और उन्हे समाप्त कराने की कार्ययोजना बनाई जाये। उन्होने निर्देश दिये डिवाईडर के पास मिटटी, पोस्टर हैण्डबिल आदि की सफाई कराई जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सडके पास उसकी पटरी पर रोडी, रेत,डस्ट आदि डालने वालों के विरूद्व भी वैधानिक कार्यवाही करते हुए अर्थदण्ड लगाया जाये व नोटिस जारी किया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि रेहडी पर कूडा ले जाने वालों के लिए बोरें उपलब्ध कराये जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि शहर को 5 जाने में विभाजित कर जोन वार अधिकारियों की तैनाती की गई है। उन्होने कहा कि जोनल अधिकारी खुद खडे होेकर सफाई व्यवस्था को और अधिक दुरूस्त कराये। उनहोने कहा कि अपने अपने जोन के वार्डो मे नियमित सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करे और उसकी रिपोर्ट प्रेषित करे। उन्होने कहा कि वार्डो का निरीक्षण निरन्तर करते रहे और अगर कोई सफाई कर्मी जानबूझकर देरी से आ रहा है ऐसे कर्मियोे को चिन्हित कर लिया जाये और उन पर कार्यवाही की जाये। उन्होने निर्देश दिये कि दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चत किया जाये। बैठक मे नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, एसडीएम सदर कुमार धमेन्द्र, डिप्टी कलैक्टर कुमार भूपेन्द्र, ईओ नगर पालिका, नगर स्वास्थ्य अधिकारी सहित सफाई निरीक्षक मौजूद थे।

Muzaffarnagar district magistrate issued notice to 43 milk dairy units.
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय