ब्रेकिंग न्यूज़

इनोसेंट हार्ट्स स्पोर्ट्स हब द्वारा पहले इंटर स्कूल डे-नाइट फुटसल चैंपियनशिप का आयोजन

Innocent Hearts Sports Hub organised the first inter-school day-night futsal championship share via Whatsapp

Innocent Hearts Sports Hub organised the first inter-school day-night futsal championship


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः इनोसेंट हार्ट्स स्पोर्ट्स हब लोहारां द्वारा पहले इंटर स्कूल डे-नाइट फुटसल चैंपियनशिप का आयोजन इनोसेंट हार्ट्स लोहारां कैम्पस में किया गया। इस तरह की चैंपियनशिप जालंधर में पहली बार आयोजित की गई है। फुटसल पाँच खिलाड़ियों की दो टीमों के बीच खेला जाता है। 19 व 20 जुलाई को इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों की अंडर-14 ,अंडर-17 लड़कों की टीमों ने भाग लिया। 

19 जुलाई को सेमीफाइनल तथा 20 जुलाई को फाइनल मैच खेले गए, जिसमें अंडर-14 वर्ग में ग्रीन मॉडल टाऊन की टीम ने ने गोल्ड मेडल तथा कैंट जंडियाला रोड की टीम ने सिल्वर मेडल जीता। अंडर-17 वर्ग में लोहारां की टीम ने गोल्ड तथा ग्रीन मॉडल टाऊन की टीम ने सिल्वर मेडल जीता। विजेता टीम को डॉ. रोहन बौरी (डायरेक्टर इनोसेंट हार्ट्स आई सेंटर) तथा डॉ. पलक बौरी (डायरेक्टर सीएसआर) ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी तथा उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया‌‌।

इस अवसर पर इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के चेयरमैन डॉ.अनूप बौरी, शैली बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर स्कूल्स),आराधना बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कॉलेजिस), डॉ. रोहन बौरी (डायरेक्टर इनोसेंट हार्ट्स आई सेंटर), डॉ.पलक गुप्ता बौरी (डायरेक्टर सीएसआर) उपस्थित थे। 

राजीव पालीवाल (डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स तथा प्रिंसिपल ग्रीन मॉडल टाऊन) ने  खिलाड़ियों को बधाई थी तथा पाँचों स्कूलों के स्पोर्ट्स टीचर्स व खिलाड़ियों की अभिभावकों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि लोहारा में चलाया जा रहा रिजल्ट स्पोर्ट्स हब में इंटरनेशनल लेवल पर 10 मीटर शूटिंग रेंज, एंटी स्किट बास्केटबॉल कोर्ट, बॉक्स क्रिकेट, बॉक्स फुटबॉल, क्रिकेट,मार्शल आर्ट, टेबल टेनिस आदि खेलों में सुबह-शाम प्रशिक्षित कोचों की व्यवस्था की गई है।

Innocent Hearts Sports Hub organised the first inter-school day-night futsal championship
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय