Hatred and discrimination against Dalits, OBC students in the hearts and minds of the KCR family: Tarun Chugh
मेडिकल छात्रा प्रीति के परिवार को न्याय दिलाने के लिए भाजपा करेगी हर संभव प्रयास- तरुण चुग
नेशनल न्यूज डेस्कः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने वारंगल में मेडिकल छात्रा प्रीती कि मौत पर दुःख व्यक्त किया और कहा कि एक उभरती मेडिकल छात्रा ने जिस प्रकार से आत्महत्या का प्रयास कीया उससे यह स्पष्ट होता है की तेलंगाना में छात्रों व महिलायों के लिए सुरक्षित माहोल नहिं है| इस तरह की घटनाओं से समाज में डर की स्थिति उत्त्पन्न होती हैं|
चुग ने कहा की तेलंगाना का हर वर्ग आज केसीआर के शासन से तंग आ चूका है पिछले 3 वर्षो में केसीआर सरकार शुल्क प्रतिपूर्ति और छात्र वृति का वितरण करना ही भूल गयी हैं इससे 18 लाख छात्रों का भविष्य प्रभावित हुआ हैं एस सी छात्रों की शिक्षा के लिए आवंटित धन राशी में से 50 प्रतिशत से भी कम राशी खर्च की गई हैं कॉलेज में सीनियर्स द्वारा रैगिंग के मामलो में कई बार शिकायत करने के बाद भी कारवाई नहीं हो रही हैं इससे यह स्पष्ट होता है की केसीआर सरकार तेलंगाना के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं |
तेलंगाना में केसीआर सरकार ने दलितों, पिछडो, महिलाओं,किसानो छात्रों के साथ भेदभाव किया हैं पूरी की पूरी सरकार अधिकारी, चुने हुए प्रतिनिधि सभी केसीआर परिवार खुश करने में ही व्यस्त हैं| प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बदतर हो चुकी हैं मुख्यमंत्री केसीआर पॉलिटिकल टूरिज्म में व्यस्त हैं| केसीआर सरकार के भ्रष्टाचारी शासन से आम जनता परेशान हो चुकी हैं बंगरु तेलंगाना के वायदे पर सत्ता में आए हुए केसीआर और उनका परिवार आत्म मुग्ध होकर भ्रष्टाचार, अहंकार व परिवारवाद का खुला खेल खेल रहे हैं|
चुग ने राज्य सरकार से इस मामले आशा जताई है की पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच करे एवं पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाए| चुग ने प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाया की भारतीय जनता पार्टी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी|