VAJRA MUSEUM SHOWCASING THE SAGA OF SIKH VALOUR INAUGURATED
इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः इस वर्ष जून में वज्र वीर वाटिका के निर्माण के पश्चात जालंधर शहर के निवासियों को गर्व । की अनुभूति करवाने वाला एक और स्मारक - वज संगहालय का निर्माण किया गया । इस भव्य संग्रहालय का उद्घाटन लेफ्टिनेट जनरल अरविंद दत्ता कोर कमांडर वज़ कोर एवं श्रीमती सिम्मी दत्ता जोनल अध्यक्षा आवा ने किया । यह संग्रहालय एकीकृत भवन का हिस्सा है जो देश के प्रति सर्मपित सिख वीर गाथा एवं वज कोर की यशस्वी विजयों एवं युद्धों का गौरवशाली प्रतीक है | इस उद्वघाटन समारोह के अवसर पर आर्मी स्कूल के छात्र भी उपस्थित थे । इस अवसर पर कोर कमांडर, वज़ कोर ने सम्बोधित करते हुये कहा कि इस संग्रहालय का गलियारा एवं सैन्य उपकरणों के मॉडल बहुत ही आर्कषित है | यह संग्रहालय पंजाब के युवाओं को भारतीय सेना में आने के लिये प्रेरित करेगा । उन्होंने यह भी दोहराया कि संग्रहालय वज्र कोर – “Defenders of Punjab” की अदम्य भावना और क्षमताओं को भी प्रदर्शित करता है। श्रीमती सिम्मी दत्ता ने सभी संबंधित कर्मचारियों को गौरवशाली सैन्य इतिहास को पर्दशित करने वाले और वज़ कोर की शक्तिशाली क्षमताओं का प्रतीक -सौंदर्यात्मक एवं अभिनव गलियारे और कलाकृतियों के निर्माण के लिये वधाई दी ।
VAJRA MUSEUM SHOWCASING THE SAGA OF SIKH VALOUR INAUGURATED
Source:
INDIA NEWS CENTRE