ब्रेकिंग न्यूज़

शबाब पर है सेब का कारोबार,जम्मू के व्यापारियों ने अब तक सेब के 11000 ट्रक कश्मीर से बाहर भेजे

Apple's business is in full swing: traders of Jammu have sent 11000 apple trucks out of Kashmir so far share via Whatsapp

Apple's business is in full swing: traders of Jammu have sent 11000 apple trucks out of Kashmir so far


जम्मू डेस्कः जम्मूः
कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से आतंकियों के निशाने पर रहे सेब के व्यापारियों ने आतंक को ठेंगा दिखते हुए अब तक सेब के 11000 ट्रक कश्मीर से बाहर भेज दिए हैं। आलम यह है कि देश विदेशों में कश्मीरी सेब की मांग को देखते हुए दूसरे राज्यों के व्यापारी अब जम्मू आकर सेब खरीद रहे हैं। जम्मू की फ्रूट मंडी में इस समय कश्मीर से आए सेब की भरमार है। आप की नज़र किसी भी मंडी में जिस तरफ जाएगी तो आप को कश्मीर से आये सेब और उन सेबों को ट्रकों से उतारते मज़दूर दिखाई देगें।. दरअसल, कश्मीर में इस साल सेब की बम्पर फसल हुई है, लेकिन 5 अगस्त को कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से सेब के व्यापारी आतंकियों के निशाने पर रहे हैं। कश्मीर के इन व्यापारियों ने आतंकियों की इन धमकियों को दरकिनार कर देश विदेश में कश्मीरी सेब का स्वाद पहुंचाने की ठान ली है। जम्मू में सेब के कारोबार से जुड़े व्यापारियों की मानें तो अनुच्छेद 370 हटा कर केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में एक नई शुरुआत की है, और जब भी कोई नयी चीज़ लागू होती है कुछ दिक्कतें ज़रूर आती हैं। कश्मीर में इस साल सेब की बम्पर फसल हुई है और कोई भी व्यापारी अपनी फसल ख़राब नहीं करता।  कश्मीर में कोई भी सेब का व्यापारी हड़ताल नहीं चाहता और वो अपनी फसल बेचना चाहता है। आंकड़ों की बात करें तो 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से अब तक 11000 सेब के ट्रक राज्य से बाहर जा चुके हैं। वहीं अनुच्छेद 370 हटने वाले दिन यानि 5 अगस्त को सेब के 75 ट्रक कश्मीर से रवाना हुए थे। 22 सितम्बर को सब से अधिक 708 ट्रक राज्य से बाहर गए जबकि 13 अगस्त को कोई भी सेब का ट्रक घाटी से रवाना नहीं हुआ । वहीं, अगस्त के महीने में कश्मीर से सेब के 3660 ट्रक जबकि सितम्बर में सेब से भरे 6506 ट्रक राज्य से दूसरे राज्यों के लिए रवाना हुए थे। कश्मीर में सालाना 22 मीट्रिक टन सेब का उत्पादन होता है और यह कारोबार करीब 10,000 करोड़ का है। इस व्यापार पर कश्मीर के करीब 7 लाख परिवार आश्रित हैं। जम्मू में सेब के व्यापार से जुड़े लोग यह भी दावा कर रहे हैं कि हालांकि इस साल पिछले सालों के मुक़ाबले 20 से 30 प्रतिशत व्यापार कम हुआ है, लेकिन इसके बावजूद आतंकियों को सेब के व्यापारियों और आम कश्मीरियों ने ठेंगा दिखाया है। उनका दावा है कि कश्मीर के व्यापारी सेब के बागानों को अपने बच्चों की तरह पालते हैं और कोई यह फसल बर्बाद नहीं करता। उधर, देश के अलग अलग राज्यों से अब सेब के व्यापारी कश्मीर के बदले जम्मू का रुख कर के सेब खरीद रहे हैं। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से आये सेब व्यापारी इरफ़ान अली के मुताबिक कश्मीर के सेब की मांग सब से अधिक है। “मांग अधिक होने और त्योहारों के मौसम के चलते सेब की एक पेटी 100 से 150 रुपये महंगी जा रही है, लेकिन इसके बावजूद मांग में कोई कमी नहीं है”. सेब व्यापारियों का दावा है कि पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के बाद अब कश्मीर के सेब का रंग और खिलेगा और आने वाले दिनों ने कश्मीर के सेब का कारोबार और बढ़ेगा।

Apple's business is in full swing: traders of Jammu have sent 11000 apple trucks out of Kashmir so far
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय