Former MPs did not vacate the bungalow in seven days, electricity will be cut
नेशनल डेस्कः जिन पूर्व सासंदो ने सरकारी बंगले खाली नही किए है,उनको सरकार की तरफ से एक सप्ताह का समय दिया गया है,वह अपने बंगले खाली कर दे। आवास समिति के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा कि सभी पूर्व सांसदों को सरकारी आवास खाली करने के लिए सात दिन का समय दिया गया है।अधिकारियों को तीन दिनों के भीतर इन आवासों की बिजली और पानी की आपूर्ति बंद करने के लिए कहा गया है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि पूर्व सांसदों को भेजे गए पहले नोटिस की अवधी भी समाप्त हो चुकी है। लिहाजा अब उन्हें अंतिम नोटिस देकर बता दिया गया है कि सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें। नियमों के अनुसार पूर्व सांसदों को पिछली लोकसभा भंग होने के एक महीने के भीतर अपने-अपने बंगले खाली करने थे। लोकसभा के 200 से अधिक पूर्व सांसदों ने अब तक अपने सरकारी बंगलों को खाली नहीं किया है। इन सांसदों को 2014 में ये बंगले आवंटित किए गए थे। लोकसभा चुनाव में जीतने वाले नवनिर्वाचित सांसद अस्थायी आवास में रह रहे हैं।
Former MPs did not vacate the bungalow in seven days, electricity will be cut
Source:
INDIA NEWS CENTRE