ब्रेकिंग न्यूज़

पूर्व मुख्यमंत्री की रिपोर्ट भी पाजीटिव, मुख्यमंत्री हुए आइसोलेट, कई जिलों की OPD सेवाएं बंद

Former Chief Minister's report also positive, Chief Minister isolates, OPD services stopped in many districts share via Whatsapp

Former Chief Minister's report also positive, Chief Minister isolates, OPD services stopped in many districts

 

कोरोना से हाहाकार: सीएम आफिस पहुंचा वायरस, 12 से ज्यादा IAS अफसर संक्रमित


 लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना वायरस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दफ्तर में पहुंच गया है। मुख्यमंत्री दफ्तर के कई आईएएस अफसर कोरोना से ग्रस्त हो गए हैं। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने स्वयं को आईसोलेट कर लिया है। उधर, खबर है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी।

 

यूपी में करीब 12 से अधिक आईएएस अधिकारी इस समय कोरोना पॉजिटिव हैं. इनमें से कुछ अधिकारियों को तो हॉस्पिटल में भी भर्ती कराना पड़ा है। यूपी में कोरोना की चपेट में आये आईएएस अधिकारियों की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी और अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी कोरोना संक्रमित हैं। इनमें से आईएएस दीपक त्रिवेदी का पीजीआई में इलाज चल रहा है।


यूपी में कोरोना सीएम ऑफिस तक भी पहुंचा

नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव डाक्टर रजनीश दुबे भी कोरोना पॉजिटिव हैं। उच्च शिक्षा की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला और उनके पति व रिटायर्ड आईएएस अधिकारी प्रदीप शुक्ला दोनों ही कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। अपर मुख्य सचिव श्रम सुरेश चंद्रा, प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद नागरिक आपूर्ति वीना कुमारी मीना, प्रमुख सचिव सिंचाई अनिल गर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव बीएल मीना, मुख्य सचिव के स्टाफ अफसर अमृत त्रिपाठी, विशेष सचिव प्रशांत शर्मा, नियुक्ति विभाग के दो विशेष सचिव संजय सिंह और धनंजय शुक्ला भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

 

कोरोना का असर सीएम ऑफिस तक पहुँच गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, मुख्यमंत्री के ओएसडी अभिषेक कौशिक, निजी सचिव जय शंकर, निजी सहायक प्रताप और विशेष सचिव अमित कुमार सिंह कोरोना संक्रमित हैं। खुद मुख्यमंत्री ने इन अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद अपने को आइसोलेट कर लिया है।

 

यूपी के 7 जिलों में अस्पतालों में OPD सेवा बंद

तेजी से फैल रहे कोरोना के मद्देनजर यूपी के साथ जिलों के अस्पतालों में ओपीडी सेवा बंद कर दी गई है। इसमें लखनऊ, कानपुर समेत 7 जिलों के OPD सेवा बंद बताई गई है। प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर, आगरा में ओपीडी बंद, बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया फैसला, जरुरी सर्जरी को छोड़ शेष ऑपरेशन टालने के निर्देश, विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा ने आदेश जारी किए।

Former Chief Minister's report also positive, Chief Minister isolates, OPD services stopped in many districts
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय