ब्रेकिंग न्यूज़

पहाड़ों पर बर्फबारी से हिमस्खलन में फंसे 3 पुलिसकर्मियों समेत 7 लोगों के शव बरामद

7 people dead, including 3 policemen trapped in Avalanche with snowfall on mountains share via Whatsapp

7 people dead, including 3 policemen trapped in Avalanche with snowfall on mountains


जम्मू-कशमीर डेस्कः
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा है। जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में ताज़ा बर्फबारी हुई। कश्मीर को देश के शेष हिस्से से जोड़ने वाला जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भारी हिमपात और भूस्खलन के कारण शुक्रवार को भी लगातार तीसरे दिन भी बंद रहा। जवाहर सुरंग के निकट हिमस्खलन के कारण पुलिस चौकी में फंसे तीन पुलिसकर्मियों को शुक्रवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन 7 लोगों के शव बरामद किए गए हैं जिसमें तीन पुलिसकर्मी हैं । कठुआ जिले में लखनपुर से रामबन जिले के बनिहाल क्षेत्र तक राजमार्ग पर आवश्यक वस्तुओं को लेकर जा रहे 1500 से अधिक वाहन फंसे हुये है जिनमें से अधिकतर ट्रक हैं। जवाहर सुरंग और पटनीटॉप इलाकों में बर्फबारी होने के अलावा रामबन जिले में भी भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं। सुरक्षा बल रास्ते को साफ करने में जुटे हैं । पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों में भी एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो गयी है। शिमला के ऊपरी क्षेत्र सड़कें बंद होने के कारण अन्य इलाकों से कटे रहे। शिमला और उसके आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बर्फबारी हो रही है।शिमला के पास कुफरी और नारकंडा में भी बर्फबारी हुई है। वहीं, कुल्लू जिले के मनाली और चंबा के डलहौजी में भी पिछले कई दिनों से बर्फबारी जारी है। मौसम विभाग ने बताया कि लाहौल-स्पीति, चंबा, मंडी, कुल्लू, किन्नौर, सिरमौर और शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम से हल्की बर्फबारी हुई है।उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भी बर्फबारी जारी है। गौरतलब है कि गुरुवार को दिल्ली एनसीआर में भी ओले पड़े थे। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में ओले और बारिश ने एक बार फिर से पारा को नीचे कर दिया है ठंड को बढ़ा दिया है।

7 people dead, including 3 policemen trapped in Avalanche with snowfall on mountains
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय