ब्रेकिंग न्यूज़

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का एलान, इन 15 खिलाड़ियों को कमान

Indian team announced for T20 World Cup 2022, command handed over to these 15 players share via Whatsapp

Indian team announced for T20 World Cup 2022, command handed over to these 15 players


स्पोर्ट्स डेस्क: टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। इस बार टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। टी20 क्रिकेट को युवा खिलाड़ियों का फॉर्मेट माना जाता था, लेकिन अब हालात बदल गए हैं और उम्रदराज खिलाड़ी भी इस फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी वजह से पहला विश्व कप खेलने वाले दिनेश कार्तिक की भी टीम में वापसी हुई है। कार्तिक 12 साल बाद भारत की विश्व कप टीम का हिस्सा बने हैं। वह 37 साल के हैं और टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी हैं। वहीं 23 साल के अर्शदीप सिंह टीम के सबसे युवा खिलाड़ी हैं। 

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

2022 टी20 विश्व कप की शुरुआत 16 अगस्त से हो रही है। इस दौरान भारतीय टीम की औसत उम्र 31 साल 10 दिन होगी। हालांकि, भारत का पहला मैच 23 अक्तूबर को पाकिस्तान के साथ है। यहां हम बता रहे हैं कि इस टूर्नामेंट की शुरुआत में भारत के सभी खिलाड़ियों की उम्र क्या होगी।

रोहित शर्मा भारत के सबसे बुजुर्ग कप्तान

इस टी20 विश्व कप की शुरुआत में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की उम्र 35 साल 169 दिन होगी। वह इस टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे। उनसे पहले यह रिकॉर्ड धोनी के नाम था। महेंद्र सिंह धोनी ने 2016 टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी की थी। उस समय उनकी उम्र 34 साल 267 दिन थी। 

2010 में भारत ने उतारी थी सबसे युवा टीम

भारत ने 2010 टी20 विश्व कप में अपनी सबसे युवा टीम उतारी थी। धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम की औसत उम्र सिर्फ 21 साल 150 दिन थी। हालांकि, इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम लगातार तीन मैच हारकर सुपर-आठ राउंड से ही बाहर हो गई थी। वहीं, भारत की सबसे उम्रदराज टीम 2016 विश्व कप में थी। इस बार भी धोनी कप्तान थे और टीम की औसत उम्र 34 साल 266 दिन थी। इस विश्व कप में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 

टी20 विश्व कप 2022 में भारत ने अब तक की चौथी सबसे बुजुर्ग टीम उतारी है। भारत की सबसे उम्रदराज टीम 2016 में थी, जब टीम इंडिया की औसत उम्र 34 साल थी। इसके अलावा 2014 और 2021 में भी भारतीय टीम की औसत उम्र 32 साल थी। पिछले टी20 विश्व कप की तुलना में इस बार भारतीय टीम युवा है। 2021 टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की औसत उम्र 32 साल 306 दिन थी, जबकि इस बार यह टूर्नामेंट की शुरुआत में 31 साल 10 दिन होगी।

Indian team announced for T20 World Cup 2022, command handed over to these 15 players
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय