ब्रेकिंग न्यूज़

जेवर में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि के अधिग्रहण के सबंध मे एसआईए ने की बैठक

SIA take meeting in connection with the acquisition of proposed land for the proposed Greenfield International Airport in Jewar share via Whatsapp

SIA take meeting in connection with the acquisition of proposed land for the proposed Greenfield International Airport in Jewar

अधिग्रहण के समय मालिकाना हक रखने वाले किसान को ही मिलेगा पूर्ण मुआवजा


सोनू शर्मा, गौतमबुद्धनगरः
ग्रेटर नोएडा के जेवर में प्रस्तावित ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि के अधिग्रहण के सम्बन्ध में शुक्रवार को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय मे सोशल इंपैक्ट ऐससमेंट (एसआईए) की बैठक हुई। जिसमें प्रभावित ग्रामों के किसानों के विस्थापन नीति ,मुआवजा नौकरी व भूमिहीन किसान के हितों को लेकर विशेषज्ञों की टीम ने गहनता से चर्चाकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए।आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर एसपी सिंह की अध्यक्षता में गठित विशेषज्ञ समूह ने इस रिपोर्ट पर चर्चाकर कुछ अन्य बिदुओं को भी रिपोर्ट में शामिल करने का सुझाव दिया। अधिगृहित होने वाली भूमि का मुआवजा उसी किसान को दिया जाएगा जिस किसान के नाम पर उसका मालिकाना हक होगा। टीम ने मुआवजे पर साफ किया कि मूल किसान जिनकी जमीन बिक चूकी है उनके खाते में 40 प्रतिशत धनराशि नहीं भेजी जाएगी। अधिग्रहण के समय अधिग्रहीत भूमि के मालिक को ही अधिग्रहण का 10 फीसदी लाभ दिया जाएग।पिछले काफी समय से चल रही चर्चा कि मूल किसानों को 40 फीसदी व तीन साल पहले तक जमीन खरीदने वाले मालिकों को 60 फीसदी मुआवजा मिलने के बारे मे टीम ने स्थिति स्पष्ट कर दी। सिर्फ मूल किसान को ही सम्पूर्ण मुआवजा दिया जायेगा। प्रभावित परिवार के सदस्य को नौकरी के बिंदू पर कोई ठोस फैसला नहीं हो सका। विशेषज्ञों की टीम ने साफ किया कि विस्थापित होने वाले सभी ग्राम जेवर तहसील में ही बसाये जायेंगे। आईआईटी रुड़की, गिरि विकास अध्ययन संस्थान अलीगंज लखनऊ व लोक निर्माण विभाग के विशेषज्ञों की टीम ने रोही व किशोरपुर ग्रामों के ग्राम प्रधानों के साथ एसआईए की रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया। जिसमें ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के प्रथम चरण के लिए आठ ग्रामों के 167 कास्तकारों से कुल 1345.21हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण प्रस्तावित है। साथ ही ग्रामों में बसे भूमिहीन किसानों की भी लिस्ट तैयार की गयी। उन पर पड़ने वाले फर्क और हितों का ध्यान रखा जाएगा। मुकीमपुर सिवारा और रामनेर ग्रामों के किसानों की जमीन अधिग्रहीत तो की जाएगी लेकिन इन ग्रामों का विस्थापन नहीं किया जाएगा। विशेषज्ञों की टीम द्वारा एसआईए की रिपोर्ट पर चर्चा के बाद तैयार अंतिम रिपोर्ट को निर्णय के लिए जल्दी ही शासन को भेजा जाएगा।

SIA take meeting in connection with the acquisition of proposed land for the proposed Greenfield International Airport in Jewar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय