ब्रेकिंग न्यूज़

जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ने साप्ताहिक स्टाफ समीक्षा बैठक करते हुये अधिकारियों व कर्मचारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

District Magistrate of Gautam Buddhan Nagar, give necessary directions to officials and employees in weekly staff review meeting, share via Whatsapp

District Magistrate of Gautam Buddhan Nagar, give necessary directions to officials and employees in weekly staff review meeting,


सोनू शर्मा, गौतमबुद्दनगरः
  जिले के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक स्टाफ समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा अपने अपने कार्यों में गतिशीलता लाने व समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के उद्देश्य से ठोस कार्य योजना बनाकर उसके अनुरूप कार्य कराए जाना सुनिश्चित किया जाए। और सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।जिलाधिकारी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को यह भी स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कि जो मंशा है। उसी के अनुरूप समस्त अधिकारी व कर्मचारी अपने अपने कार्यक्रमों के संचालन में कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। और सभी कार्य में गुणवत्ता के साथ समय पर डिलीवरी करने का कार्य करेंगे। ताकि आम नागरिकों में सरकार के प्रति एक अच्छा संदेश निरंतर रूप से जनपद गौतम बुद्ध नगर की ओर से जाता रहे। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि आईजीआरएस पोर्टल पर जिनके भी प्रकरण लम्बित है उनको तत्काल प्रभाव से निस्तारण करने की कार्यवाही की जाये। उन्होंने ने समीक्षा करते हुये यह भी निर्देश दिये कि सभी अधिकारियों के द्वारा मानव संपदा पोर्टल पर अपनी सभी विभागीय जानकारी अपलोड कर दें। ताकि विभाग से सम्बन्धित कोई भी जानकारी आसानी उपलब्ध हों सकें।उन्होंने समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिये कि सभी के द्वारा अपना समस्त विभागीय डाटा एक्सेल सीट पर तैयार कर लिया जाये और आगामी साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उसकों प्रजेंट करेंगे। उन्होंने जनसामान्य व कलैक्ट्रेट के कर्मचारियों का यह भी आहवान किया कि उनके द्वारा पाॅलीथीन का प्रयोग न किया जाये। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी को व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। और यदि कही पर भी पाॅलीथीन का प्रयोग होता पाया जाये तो सम्बन्धित के विरूद्ध जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की जायेंगी।उन्होंने बैठक में समीक्षा करते हुये समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिये कि ज्यादा से ज्यादा पत्राचार मेल मर्जिंग के माध्यम से किया जाये। तथा अपना समस्त विभागीय डाटा एक्सेल सीट पर तैयार करें और चरित्र प्रमाण पत्र, हैसियत प्रमाण पत्र तथा लेखपाल, अमीनों, चतुर्थ क्लास कर्मचारी की समस्याओं के जो भी लम्बित प्रकरण है उनका तत्काल संज्ञान लेते हुये निस्तारण करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, अतिरिक्त  जिला मजिस्ट्रेट गुंजा सिंह तथा कलैक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा भाग लिया गया।

District Magistrate of Gautam Buddhan Nagar, give necessary directions to officials and employees in weekly staff review meeting,
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय