kumar Vishwas written beautiful nagma for 'Nuclear' film
इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ अभिनेत्री डायना पेंटी नजर आएंगी. फिल्म 25 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.कवि और राजनेता कुमार विश्वास ने जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ के लिए एक बेहद ही खूबसूरत गाना लिखा है. गाने के बोल हैं ‘दे दे जगह’. कुमार विश्वास के लिखे इस गाने को यासर देसाई ने अपनी आवाज़ दी है और संगीत सचिन-जिगर का है.कुमार विश्वास ने गाने को शेयर करते हुए लिखा, “मेरी कोशिश रहती है कि मैं जब भी फिल्मों के लिए नगमें लिखूं तो निर्माता, निर्देशक और संगीतकार की ज़रुरत को पूरा करते हुए भी गीत का साहित्यिक तत्व और शाश्वत पक्ष बनाए रखूँ.
kumar Vishwas written beautiful nagma for 'Nuclear' film
Source:
indianewscentre