ब्रेकिंग न्यूज़

उन्नाव कांडः मुख्य आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को भाजपा ने पार्टी से किया बाहर

Unnao Kand: main convict MLA Kuldeep Singh Sanger has been expelled from the BJP party share via Whatsapp

Unnao Kand: main convict MLA Kuldeep Singh Sanger has been expelled from the BJP party

यूपी डेस्कः
उन्नाव कांड के मुख्य आरोपी व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बताया गया कि कल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को पार्टी अचानक दिल्ली बुलाया जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। उन्नाव कांड के बाद चारो तरफ से घिरी भाजपा को यह निर्णय लेना पड़ा। वहीं भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने पार्टी के इस फैसले को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि गलत काम करने वालों को पार्टी से निकालना जरूरी है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को बुधवार को अयोध्या दौरे पर थे। वहीं से उन्हें अचानक दिल्ली बुलाए जाने से यहां सियासी गलियारों में अटकलें शुरू हो गई । पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल पहले से ही दिल्ली में हैं। शीर्ष नेतृत्व दोनों लोगों के साथ मंत्रणा कर रहा है। ऐसे में लोग उन वजहों को तलाश रहे हैं जिनके कारण सिंह को अचानक दिल्ली तलब किया गया है। स्वतंत्र देव को बुलाने के लिए हेलीकाप्टर अयोध्या भेजा गया। जिससे वह लखनऊ आए और यहां से विमान से दिल्ली रवाना हो गए। कहा जा रहा है कि शीर्ष नेतृत्व के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को अचानक बुलाए जाने के पीछे मुख्य रूप से उन्नाव दुष्कर्म मामले को लेकर चल रहा बवाल है। सिंह ने मंगलवार को कहा था कि आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पहले ही पार्टी से निलंबित किए जा चुके हैं। माना जा रहा है कि पार्टी नेतृत्व अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई चाहता है। साथ ही यह समझना चाह रहा है कि पार्टी के प्रदेश संगठन से कहां और किस स्तर पर चूक हुई कि चारों तरफ से पार्टी की घेराबंदी होती जा रही है। शीर्ष नेतृत्व की नाराजगी और इस बैठक का असर जल्द ही भाजपा के प्रदेश संगठन पर दिखाई दे सकता है। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

Unnao Kand: main convict MLA Kuldeep Singh Sanger has been expelled from the BJP party
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय