ब्रेकिंग न्यूज़

अकालियों ने सिर्फ वादे किये, हमने निभाए: राणा सोढी

Akalis only made promises, we kept: Rana Sodhi share via Whatsapp

Akalis promised, we delivered: avers Rana Sodhi handing over appointment letters to outstanding sportspersons


पहले चरण के अंतर्गत गौरवमयी उपलब्धियों वाले 26 खिलाडिय़ों को पुलिस में भर्ती के नियुक्ति पत्र सौंपे


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
पिछली अकाली-भाजपा सरकार के सरकारी नौकरी के झूठे वादे की आस में बैठे गौरवमयी उपलब्धियों वाले 26 खिलाडिय़ों को आज खेल, युवक सेवाएं और एन.आर.आई. मामलों बारे मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने पंजाब भवन में नियुक्ति पत्र सौंपे। इन खिलाडिय़ों को पंजाब पुलिस में नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र देते हुए राणा सोढी ने कहा कि पिछली अकाली-भाजपा सरकार द्वारा किए गए वादे को हमने अमली-जामा पहनाया है और मुझे इस बात की खुशी है कि हमने नौकरी देने का यह वादा पूरा किया है।

इन कुल 79 खिलाडिय़ों में से आज पहले चरण के अंतर्गत 3 सब-इंस्पेक्टरों और 23 कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं, जिनमें से ज्यादातर खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में स्वर्ण पदक विजेता हैं। राणा सोढी ने गहरे दुख के साथ कहा कि अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर बेमिसाल उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाडिय़ों को पिछली सरकार ने बनते सरकारी नौकरी के अधिकार से वंचित रखा था।

अब हमारी सरकार ने इस मामले की गंभीरता के साथ पैरवी की और खेल विभाग के लंबे उद्यम के बाद इन खिलाडिय़ों की रोजी-रोटी का मसला सही मायनों में हल हुआ है। उन्होंने कहा ‘‘जब मैं इन खिलाडिय़ों की नियुक्ति सम्बन्धी फाइल मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के समक्ष पेश किया तो उन्होंने तत्काल इसको स्वीकृति दे दी।’’ उन्होंने आगे कहा कि इतना जरूर है कि चिकित्सा पक्ष से कुछ कमीयां, अधिक आयु और दस्तावेजी कमीयों के कारण नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने में कुछ देरी जरूर हुई हैै।

नवनियुक्त खिलाडिय़ों की माँगों पर खेल मंत्री ने स्पष्ट करते हुए कहा कि उनकी जायज माँगों को हर पक्ष से विचारा जायेगा। उन्होंने प्रमुख सचिव श्री अनुराग वर्मा और डायरैक्टर श्री डी.पी.एस. खरबन्दा को इस सम्बन्ध में जल्द से जल्द अपेक्षित कार्यवाही करने के लिए हिदायत की।

विभिन्न खेलों से सम्बन्धित कुल 26 उत्कृष्ट खिलाडिय़ों में से, जिनको नियुक्ति पत्र दिए गए हैं, उनमें तीन सब-इंस्पेक्टर सरप्रीत सिंह (साईकलिंग), गुरिन्दर सिंह (वॉलीबॉल) और जगदीप कुमार (बॉक्सिंग) शामिल हैं, जबकि 23 उम्मीदवारों गगनदीप सिंह (कबड्डी), गुरबाज सिंह (साईकलिंग), रेखा रानी (साईकलिंग), पुशपिन्दर कौर (साईकलिंग), जसवीर कौर (वेट लिफ्टिंग), नीलम रानी (तलवारबाजी), गगनदीप कौर (हैंडबॉल), रमनजोत कौर (हैंडबॉल), हरविन्दर कौर (हैंडबॉल), रविन्दरजीत कौर (कैनोइंग), गुरमीत कौर (तलवारबाजी), मनदीप कौर (हैंडबॉल), रुपिन्दरजीत कौर (हैंडबॉल), जसपिन्दर कौर (कबड्डी सर्कल स्टाइल), अंजू शर्मा (कबड्डी), जतिन्दर सिंह (बॉक्सिंग), हरप्रीत कौर (एथलैटिक्स), पलक (बास्केटबॉल), सन्दीप कौर (कबड्डी), प्रीति (कुश्ती), सरबजीत (फुटबॉल), अजय कुमार (ताईकवांडो) और सिमरजीत कौर (कबड्डी) की कांस्टेबल के तौर पर नियुक्ति हुई है।

इस संक्षिप्त समारोह के दौरान एन.आर.आई. मामलों के ए.डी.जी.पी.  ए.एस. राय, खेल सचिव (पुलिस) पद्म बहादुर सिंह और खेल कौंसिल के संयुक्त सचिव करतार सिंह भी उपस्थित थे।

Akalis only made promises, we kept: Rana Sodhi
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय