ब्रेकिंग न्यूज़

UP Assembly By-Election Result 2019 : ओवैसी की पार्टी ने दमदार उपस्थिति दर्ज कर विपक्ष में बढ़ा दी बेचैनी

UP Assembly By-Election Result 2019 share via Whatsapp

UP Assembly By-Election Result 2019

 

इंडिया न्यूज़ सेंटर, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 11 सीटों पर हुए उपचुनावों में असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराकर विपक्षी दलों, खासकर सपा व बसपा की बेचैनी बढ़ा दी है। एक सीट पर ही लड़ी एआइएमआइएम ने न केवल 20 हजार से अधिक वोट बटोरे बल्कि सपा, बसपा और कांग्रेस की जीत का गणित भी गड़बड़ा दिया। इतना ही नहीं, प्रदेश में अल्पसंख्यक वर्ग केंद्रित राजनीति कर रहीं पीस पार्टी जैसे स्थानीय दलों को पीछे धकेल दिया है। प्रतापगढ़ सीट पर असदुद्दीन ओवैसी के उम्मीदवार इसरार अहमद को 20,264 मत मिले जो कांग्रेस के नीरज त्रिपाठी को मिले 19715 मत और बसपा के रणजीत सिंह पटेल को प्राप्त 19000 वोटों से ज्यादा थे। इस सीट पर एआइएमआइएम को 13.59 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि उप चुनावों में उसकी कुल हिस्सेदारी 1.04 फीसद वोटों की रही। मुस्लिमों में ओवैसी की लोकप्रियता बने रहने से विपक्ष खासकर सपा व बसपा में बेचैनी है। प्रदेश में मुस्लिम राजनीति की नब्ज जानने वाले डॉ. नदीम का कहना है कि इन उपचुनावों में सबसे अधिक चौंकाने बात दलित-मुस्लिम समीकरण न बन पाना रहा। बसपा इसी गठजोड़ के सहारे पहली बार उपचुनाव की परीक्षा में उतरी थी, परंतु उसे तवज्जो नहीं मिल सकी। रामपुर सीट पर बसपा उम्मीदवार जुबैर मसूद खान को मात्र 3441 वोट ही मिल पाए। सहारनपुर की गंगोह सीट पर बसपा के मुकाबले कांग्रेस अधिक वोट बटोर ले गई। मुस्लिम वोटरों के इस रुख से बसपा को मिशन-2022 मुश्किल नजर आ रहा है।

UP Assembly By-Election Result 2019
Source: indianewscenter

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय