ब्रेकिंग न्यूज़

2019 की लड़ाई हम जी जान से लड़ेंगेः प्रियंका गांधी

The fight of 2019 will be fought by us alive - Priyanka Gandhi share via Whatsapp

The fight of 2019 will be fought by us alive - Priyanka Gandhi


अशफांक खा की रिपोर्ट
लखनऊः
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आज  पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए  कांग्रेस की महासचिव एवं पूर्वी उ0प्र0 प्रभारी  प्रियंका गांधी वाड्रा  ने कहा कि राहुल जी ने हमें लक्ष्य दिया है । एक ऐसी राजनीति का हम यहां पर निर्माण करें जिसमें सब भागीदार हों, जिसमें हर वर्ग हों, सब समुदायों का प्रतिनिधित्व हो और उसी के प्रति यह प्रयास है। हम चाहते हैं कि आगे बढ़कर हम इसे मजबूती से करें और यह 2019 की लड़ाई हम जी-जान से लड़ें। इस मौके पर  कांग्रेस के महासचिव एवं पश्चिमी उ0प्र0 के प्रभारी  ज्योतिरादित्य सिंधिया  ने कहा कि समाज के हर वर्ग के विकास, प्रगति एवं समन्वय, राष्ट्रीय विकास एवं प्रगति के साथ-साथ उ0प्र0 का भविष्य सुरक्षित रहे, हर क्षेत्र का विकास हो, यही राहुल जी, प्रियंका जी और सोनिया जी की सोच है। इसी सोच के साथ मिलकर हमारे साथ महान दल इस संग्राम में कार्य करेगा। एक ऐसी सरकार स्थापित करने के लिए केन्द्र में, और इसके बाद प्रदेश में, जो विकासोन्मुखी हो, जनता की सेवा के लिए तत्पर हो, गरीबों की सेवा के लिए तत्पर हो और एक सशक्त भारत, एक सशक्त उ0प्र0, एक न्यायपूर्ण भारत, और न्यायपूर्ण उ0प्र0 और राहुल गाँधी की सोच और विचारधारा के अन्तर्गत  केशव मौर्य जी ने अपना समर्थन कांग्रेस के साथ मिलकर इस पथ पर अग्रसर होने का निर्णय लिया है कांग्रेस पार्टी की तरफ से, उ0प्र0 की जनता और राष्ट्र की जनता की ओर से हम श केशव मौर्य जी का स्वागत करते हैं। हम संकल्पित हैं ऐसी शक्तियों के साथ मिलकर एक ऐसी सरकार केन्द्र में और आने वाले भविष्य में उ0प्र0 में स्थापित हा, जो जनता के लिए संकल्पित होकर कार्य करे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  राजबब्बर  मौजूद रहे। पूर्वी एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कांग्रेसजनों की लोकसभा वार बैठक आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सम्पन्न हुई, जिसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी-राष्ट्रीय महासचिव  प्रियंका गांधी वाड्रा  एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी-राष्ट्रीय महासचिव  ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने अलग-अलग अपने-अपने प्रभार क्षेत्र वाले लोकसभा क्षेत्रों के कांग्रेसजनों से वार्ता की और संगठन एवं आगामी चुनाव के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ओंकारनाथ सिंह ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोकसभा क्षेत्र फैजाबाद, अम्बेडकरनगर, कैसरगंज, गोण्डा, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीरनगर, महराजगंज की बैठक सम्पन्न हो चुकी है तथा गोरखपुर, देवरिया एवं बांसगांव की बैठक जारी है। इसी प्रकार पश्चिमी उ0प्र0 के लोकसभा क्षेत्र बुलन्दशहर, हाथरस, आगरा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, बरेली, हरदोई, कानपुर, अकबरपुर की बैठक जारी है। सिंह ने बताया कि कल दिनांक 14 फरवरी को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोकसभा क्षेत्रों एवं पश्चिमी उ0प्र0 के लोकसभा क्षेत्रों की बैठक होगी।

The fight of 2019 will be fought by us alive - Priyanka Gandhi
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय