ब्रेकिंग न्यूज़

यूपी कांग्रेस के 14 प्रवक्ताओं की सूची राज बब्बर ने जारी की

List of 14 spokespersons of UP Congress released by Raj Babbar share via Whatsapp

List of 14 spokespersons of UP Congress released by Raj Babbar

यूपी डेस्कः
यूपी कांग्रेस प्रवक्ता पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम शनिवार को जारी कर 14 सदस्यों की नई मीडिया टीम घोषित कर दी गई। प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने इसकी जानकारी करते हुए सभी मीडिया प्रभारियों की सूची जारी की। सभी पुराने प्रवक्ताओं को नई टीम में जगह दी गई है। इनमें प्रवक्ता जीशान हैदर, उमा शंकर पांडेय, हिलाल नकवी शामिल हैं। इसके अलावा चार वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को मीडिया इनपुट डिवीजन में शामिल किया गया है। वहीं वीरेंद्र मदान अमरनाथ अग्रवाल द्विजेंद्र त्रिपाठी और सुरेंद्र सिंह राजपूत को मीडिया कमेटी का विशेष सदस्य नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर द्वारा 20 जून को कांग्रेस प्रवक्ताओं का पैनल भंग किया गया था। नए पैनल के गठन के लिए 28 जून को परीक्षा का आयोजन कांग्रेस कार्यालय में किया गया था। परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने से जमकर हंगामा हुआ था। प्रश्न पत्र दिल्ली से आया था। इसके लिए विशेष तौर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी और नेशनल मीडिया को-ऑर्डिनेटर रोहन गुप्ता राजधानी पहुंचे थे।

प्रवक्ताओं की पूरी टीम इस प्रकार है-

राजीव बक्शी, हिलाल नकवी, ओंकारनाथ सिंह, अशोक सिंह, शुचि विश्वास, जीशान हैदर, उमाशंकर पांडेय, शैफ अली नकवी, अनूप पटेल, अंशू अवस्थी, विशाल राजपूत, मुकेश चौहान, तनुज पुनिया प्रवक्ता बने।

इनपुट डिवीजन में सुबोध श्रीवास्तव, प्रो. अजीत पांडेय, डॉ. मंजू और मंसूर अली को शामिल किया गया है। इसके अलावा विशेष आमंत्रण में वीरेंद्र मदान, सुरेंद्र राजपूत को रखा गया है।

List of 14 spokespersons of UP Congress released by Raj Babbar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय