ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरनगरः केंद्रीय मंत्री ने दिव्यांगजनों को बांटे डेढ करोड के मोट्राईज्ड ट्राई साईकिल व उपकरण

Muzaffarnagar: Union minister gave motorised tricycle to blind peoples share via Whatsapp

Muzaffarnagar: Union minister gave motorised tricycle to blind peoples


नवीन गोयल,मुजफ्फरनगरः
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज मुज़फ़्फ़रनगर में 1261 दिव्यांगों को डेढ करोड रुपये के सहायक यंत्र व उपकरणों का वितरण किए है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को किसी की दया की जरूरत नही है। उन्होने हर क्षेत्र में चाहे वो ओलम्पिक का हो या शिक्षा का क्षेत्र हो अथवा अन्य क्षेत्रों मे भी कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होने कहा कि मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र में आज दूसरी बार दिव्यांगजनों के लिए उपकरण वितरण का कैम्प लगाया गया और इन शिविरों का उदेश्य होता है कि दिव्यांगजनों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देकर और उनका रजिस्ट्रेशन कराकर उन्हें लाभांवित करना है। उन्होने कहा कि अब तक देश के कोने कोने में शिविर आयोजित कर लगभग 10 लाख लोगो को लाभांवित किया जा चुका है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री भारत सरकार कृष्णपाल गुर्जर आज यहां जीआईसी मैदान में दिव्यांगजनों को मोट्राईज्ड ट्राई साईकिल एवं सहायक उपकरण वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दिव्यांगजनों एवं अन्य उपस्थित लोगो को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर के जो दिव्यांग वंचित रह गये है वे आज ही अपना रजिस्ट्रेशन करा ले उन्हें भी आगामी शिविर में लाभांवित किया जायेगा। इसके पहले सांसद डॉ संजीव बालियान ने कहा कि जिला पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों ने दिव्यांगजनों का चयन कराने और उनको यहां लाने का कार्य किया है यह उनकी जागरूकता और जनप्रतिनिधियों की संवेदनशीलता है। उन्होने कहा कि जनपद में आज दूसरी बार दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण का कैम्प लगाकर मोट्राईज्ड ट्राई साईकिल एवं अन्य सहायक उपकरण वितरित किये जा रहे है। इसके मौके पर विधायक संगीत सोम, विधायक कपिल देव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक ने दिव्यांगजनों के लिए प्रदेश और केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि सरकार दिव्यांगजनों के लिए जो हम सोचते है उससे भी कहीं अधिक देने के लिए तैयार है। जिलाधिकारी राजीव शर्मा ने बताया कि समारोह में 135 मोट्राईज्ड ट्राई साईकिलों, 719 ट्राई साईकिल, 114 फोल्डिंग व्हील चेयर, 19 सीपी चेयर, 965 बेसाखी, 213 वाकिंग स्टिक, 13 बै्रल केन, 03 ब्रैल किट, 15 स्मार्ट केन, 02 रोलेटर, 34 बीटीई (कान की मषीन), 38 एमएसआई डी किट, 01 एडीएल किट, 01 सेल फोन, 01 ब्रेल स्लेट तथा 184 कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स वितरित किये गये। इस अवसर पर सुखदर्शन सिंह बेदी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह एवं नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सदर, जिला प्रोबेशन अधिकारी, समस्त विकास खण्ड अधिकारी सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Muzaffarnagar: Union minister gave motorised tricycle to blind peoples
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय