ब्रेकिंग न्यूज़

बीमारियों से निपटने का व्यापक इंतजाम करे प्रदेश सरकार

State Government to make extensive arrangements to tackle diseases share via Whatsapp

State Government to make extensive arrangements to tackle diseases

अशफाक़ अहमद खां,लखनऊः
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता उमा शंकर पांडेय विगत कई दिनों से उत्तर प्रदेश में हो रही वर्षा एवं इससे उत्पन्न बाढ़ एवं जलभराव की स्थिति से प्रदेश में बीमारियों के फैलाव का संकट उत्पन्न हो गया है। डेंगू, चिकनगुनियां, इन्सेफ्लाइटिस जैसी जानलेवा बीमारियां विगत कई वर्षो से हजारों लोगों की मौत का कारण बन रही हैं। विगत 2016 एवं 2017 में डेंगु के व्यापक फैलाव के कारण तमाम जानें गयीं। 2017 में गोरखपुर के बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज में इन्सेफ्लाइटिस ने 1049 मासूम बच्चों की जाॅन ली, जिसमें 62 बच्चों की मौत आॅक्सीजन की कमी के कारण हुई। इस वर्ष ऐसी कोई स्थिति न बने इसके लिए सरकार पहले से ही व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित करे। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता उमा शंकर पांडेय ने योगी सरकार पर आरोप लगाया कि मौजूदा स्वास्थ्य व्यवस्था भगवान भरोसे ही चल रही है। अस्पतालों में चिकित्सकों की व्यापक कमी तथा दवा की उपलब्धता एवं अन्य सुविधायें बदहाल स्थिति में हैं, जिसके चलते अभी से मरीजों को दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। यदि इस ओर प्रदेश सरकार ने समय रहते ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में प्रदेश विशेष तौर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में सक्रांमक रोगों के फैलने का डर है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डाॅ0 उमा शंकर पाण्डेय ने बताया कि सरकार के0जी0एम0यू0 लखनऊ, पी0जी0आई0 लखनऊ की स्थिति संसाधनों की कमी के कारण रोगियों को बलरामपुर अस्पताल रैफर करते हैं, जिसके चलते जिला चिकित्सालय बलरामपुर पर मरीजों के इलाज का अतिरिक्त भार पड़ता है और वहाॅं की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाती है। उन्होंने प्रदेश सरकार से इस ओर विशेष ध्यान देते हुए अधिकारियों को लापरवाही न बरतने के निर्देश देने के लिए कहा, जिससे समय से स्थिति काबू में रहे।

State Government to make extensive arrangements to tackle diseases
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय