ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब सरकार द्वारा सभी जि़लों में महात्मा गांधी की 149वीं जयंती को समर्पित मेगा कैंपों का आयोजन

MEGA CAMPS ORGANIZED IN ALL DISTRICTS TO MARK 149TH BIRTH ANNIVERSARY OF MAHATMA GANDHI share via Whatsapp

MEGA CAMPS ORGANIZED IN ALL DISTRICTS TO MARK 149TH BIRTH ANNIVERSARY OF MAHATMA GANDHI


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
पंजाब सरकार द्वारा राज्य के सभी जि़लों और उप मंडलों में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की 149वीं जयंती के अवसर पर मेगा कैंपों का आयोजन किया गया। इन कैंपों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य सर्वपक्षीय विकास और सभी सामाजिक -आर्थिक विकास स्कीमों के लाभ असली पात्र लोगों तक पहुँचाने को यकीनी बनाना था। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा महात्मा गांधी सरबत विकास योजना (एम.जी.एस.वी.वाई) के अंतर्गत सभी ज़रूरतमंदों को लाभ प्रदान करने के लिए इन कैंपों का आयोजन करवाया गया है। इस सम्बन्धी जिला प्रशासन को कैंपों में आने वाले लोगों को पूरा सहयोग देने और पात्रता अनुसार सभी कल्याण स्कीमों का लाभ ज़रूरतमंदों को मुहैया करने को यकीनी बनाने के लिए हिदायत की गई। उन्होंने बताया कि इन कैंपों में कुल 76,406 लाभार्थियों को एम.जी.एस.वी.वाई के अंतर्गत अलग-अलग सेवाओं के लाभ प्रदान करवाए गए। प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस स्कीम का लाभ उन लाभार्थियों को ही प्राप्त होगा जिनकी सालाना आमदन 60,000 से कम है और जिनके पास 2.5 एकड़ से अधिक भूमि नहीं है। एम.जी.एस.वी.वाई के घेरे में कई सरकारी स्कीमें जैसे पेंशन, शगुन स्कीम, आटा दाल स्कीम, एस.सी / बी.सी. लोन स्कीम, घर -घर रोजग़ार योजना, विकलांगता सर्टिफिकेट, मुद्रा लोन, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप और 18 श्रेणियां जैसे एसिड अटैक के पीडि़त, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार, स्कूल में न पढऩे वाले बच्चे और बेसहारा माता पिता आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर एम.जी.एस.वी.वाई के अंतर्गत जिला अमृतसर के 2023 लाभार्थी, जिला बठिंडा के 7786 लाभार्थी, जिला बरनाला के 763 लाभार्थी, जिला फिऱोज़पुर के 10918 लाभार्थी, जिला फ़तेहगड़ साहिब के 1432 लाभार्थी, जिला फरीदकोट के 696 लाभार्थी, जिला फाजिल्का के 2791 लाभार्थी, जिला गुरदासपुर के 4048 लाभार्थी, जिला होशियारपुर के 568 लाभार्थी, जिला जालंधर के 7654 लाभार्थी, जिला कपूरथला के 314 लाभार्थी, जिला लुधियाना के 738 लाभार्थी, जिला मानसा के 2587 लाभार्थी, जिला मोगा के 1202 लाभार्थी, जिला श्री मुक्तसर साहिब के 10443 लाभार्थी, जिला एस.बी.एस नगर के 668 लाभार्थी, जिला पटियाला के 1319 लाभार्थी, जिला पठानकोट के 489 लाभार्थी, जिला संगरूर के 3200 लाभार्थी, जिला तरन तारन के 3910 लाभार्थी, जिला रोपड़ के 12152 लाभार्थी और जिला एस.ए.एस. नगर के 705 लाभार्थी मौके पर ही लाभ ले चुके हैं।

MEGA CAMPS ORGANIZED IN ALL DISTRICTS TO MARK 149TH BIRTH ANNIVERSARY OF MAHATMA GANDHI
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय