ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब में सी.बी.एस.ई. के तर्ज पर तैयार होगा स्कूली पाठ्यक्रम: सोनी

Punjab Schools to have curriculum on CBSE pattern: Soni share via Whatsapp

Punjab Schools to have curriculum on CBSE pattern: Soni

 
Education Minister orders to set up committee to prepare Syllabi


 
Instructs regular checking of schools

शिक्षा मंत्री द्वारा कमेटी बनाने का आदेश

सकूलों की नियमित चैकिंग के लिए कहा


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़/एस.ए.एस. नगरः
पंजाब के शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी ने कहा है कि सी.बी.एस.ई. के तर्ज पर स्कूली पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए एक कमेटी बनाई जायेगी जिससे हम अपने बच्चों पर बोझ घटाकर उनको समय के अनुसार शिक्षा दे सकें। उन्होंने शिक्षा विभाग और स्कूल शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों को आदेश दिया कि राज्यभर के स्कूलों को चार जोनों में बाँटकर जांच प्रक्रिया शुरू की जाये। इसके लिए बोर्ड और शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर आधारित टीमें बनाईं जाएँ। मोहाली में बोर्ड के कार्यालय में शिक्षा विभाग और स्कूल बोर्ड के अधिकारियों की मीटिंग के दौरान  सोनी ने कहा कि स्कूलों की जांच हफ़्ते में एक बार ज़रूर हो और इसकी शुरुआत सरहदी क्षेत्र से की जाये। उन्होंने बोर्ड अधिकारियों से परीक्षाओं की तैयारी बाबत पूछा और कहा कि परीक्षा केंद्र इस तरह बनाए जाएँ कि विद्यार्थियों को तीन से पाँच किलोमीटर से अधिक दूर न जाना पड़े। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि पाठ्य पुस्तकें छापने के खर्चे पंजाब सरकार से दिलाने के लिए वह यत्न कर रहे हैं और जल्द ही रकम जारी हो जायेगी। उन्होंने स्कूलों में बुनियादी ढांचो के विकास के लिए भी दिशा -निर्देश दिए और कहा कि टैंडर लगाकर यह कार्य किसी मान्यता प्राप्त केंद्रीय एजेंसी से करवाया जाये और एक जिले का कार्य एक ही एजेंसी को दिया जाये। मीटिंग में शिक्षा विभाग के सचिव कृष्ण कुमार, शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन मनोहर कांत कलोहिया, डी.पी.आई. (सेकेंडरी) सुखजीतपाल सिंह, डी.पी.आई. (एलिमेंट्री) इन्द्रजीत सिंह, शिक्षा मंत्री के ओ.एस.डी. डी.एस. सरोआ और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मीटिंग के बाद पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड कर्मचारी एसोसिएशन का शिष्टमंडल शिक्षा मंत्री को मिला। शिक्षा मंत्री ने जायज माँगें मानने का भरोसा दिया।

Punjab Schools to have curriculum on CBSE pattern: Soni
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय