ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब पुलिस ने सुलझाई मुक्तसर कत्ल कांड की गुत्थी, दविन्दर बम्बीहा गैंग के 4 व्यक्ति गिरफ्तार

POLICE TRACES MUKTSAR BLIND MURDER CASE, FOUR ARRESTED OF DEVINDER BAMBIHA GANG share via Whatsapp

POLICE TRACES MUKTSAR BLIND MURDER CASE, FOUR ARRESTED OF DEVINDER BAMBIHA GANG

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
पंजाब पुलिस की ऑर्गनाईजड़ क्राइम कंट्रोल युनिट (ओ.सी.सी.यू) द्वारा 11 मार्च, 2018 को श्री मुक्तसर साहिब में दिन दिहाड़े हुए बलाइंड कत्ल की उलझी गुत्थी सुलझा ली गई है। गौरतलब है कि 52 वर्षीय गुरदेव सिंह का कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा कत्ल कर दिया गया था और इस सबंध में  सीटी थाना, श्री मुक्तसर साहिब में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस सबंध में  जानकारी देते हुए कुंवर विजय प्रताप सिंह आई.जी.पी., इंटेलिजेंस (ओ.सी.सी.यू) ने बताया कि उक्त जिसका कत्ल हुआ था (कत्ल किया व्यक्ति) स्थानीय बाज़ार में कोयले का व्यापारी था और लकड़ी का कारोबार भी करता था और कत्ल वाले दिन से ही ए.आई.जी. संदीप गोयल के नेतृत्व में ओ.सी.सी.यू की टीम की तरफ से इस मामले की जांच की जा रही थी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया है कि उक्त कत्ल कांड का कारण जबरन कार छीनना था क्योंकि दोषी, जिसका कत्ल हुआ है की स्विफ्ट डिज़ायर कार हथियाना चाहते थे। इस कत्ल के पीछे दविन्दर बम्बीहा गैंग का हाथ बताया जाता है। उन्होंने बताया कि इसी गैंग का एक मैंबर अजय फऱीदकोटिया ने लम्बी पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूला और कत्ल में शामिल अन्य दोषी अमना जैतो, अमृतपाल बाबा, राकेश काकु और कोमलजीत सिंह उर्फ कोमल के नाम भी बताए।आईजी., ओ.सी.सी.यू ने यह भी बताया कि करीब दो दर्जन संवेदनशील मामलों में ज़रुरी अजय फऱीदकोटिया को कुछ समय पहले मोगा से गिरफ़्तार किया गया था। जबकि ओ.सी.सी.यू टीम की तरफ से पहले ही गिरफ्तार किया अमन जैतो प्रोडक्शन वारंट पर पेश किया गया था। केस हल होने के बाद और जांच टीम द्वारा सभी उलझे तार सुलझा लेने के बाद अमृतपाल बाबा (मुक्तसर) और राकेश काकू (बठिंडा) को भी गिरफ़्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि उक्त कत्ल में इस्तेमाल किया गया 0.32 बोर का पिस्तौल दोषी से बरामद किया गया। उन्होंने आगे बताया कि इस कत्ल केस की जांच डीएसपी विभोर कुमार के नेतृत्व वाली टीम जिसमें इंस्पेक्टर बिक्रमजीत सिंह और इंस्पेक्टर संजीव कुमार शामिल द्वारा जांच की गई। जांच के दौरान कत्ल में दोषियों के लिए कार का प्रबंध करने वाले लखविन्दर सिंह लक्खा (मुक्तसर) का नाम भी सामने आया है। कत्ल के दौरान इस्तेमाल की गई कार भी टीम द्वारा बरामद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि गिरफ़्तार किये सभी दोषियों को मुक्तसर अदालत में पेश किया गया और पुलिस की तरफ से दोषियों का रिमांड भी ले लिया गया है। इस सम्बन्धी आगे की जाँच जारी है और केस से सबंधित कई अन्य गिरफ़्तारियाँ होने की आशा है। कुंवर विजय प्रताप सिंह ने दोहराया कि पंजाब पुलिस की ओ.सी.सी.यू पंजाब की इस पवित्र धरती से जुर्म और गुंडा गंगाों के संकट को रोकने के लिए वचनबद्ध है।

POLICE TRACES MUKTSAR BLIND MURDER CASE, FOUR ARRESTED OF DEVINDER BAMBIHA GANG
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय