ब्रेकिंग न्यूज़

ज्वैलर की दुकान से तीन बुर्खानशीं महिलाओं ने शातिराना अंदाज में उडाए 40 लाख के गहने

Three women theft in the jewelery shop, worth 40 lakhs share via Whatsapp

Three women theft in the jewelery shop, worth 40 lakhs


नवीन गोयल,ब्यूरो,मुज़फ्फरनगरः
शहर में नगर कोतवाली क्षेत्र के भगतसिँह रोड पर स्थित जय शिव ज्वैलर्स की दुकान से तीन बुर्खानशीं महिलाओ ने बड़े ही शातिराना अंदाज़ से लाखो रूपये की सोने की ज्वैलरी पर हाथ साफ करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना को अंजाम देकर तीनो बुर्खानशीं महिलाये बड़ी ही आसानी से दुकान से रफू चक्कर हो गई लेकिन चोरी की ये पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। दुकान मालिक को चोरी की घटना का उस समय पता चला जब पता चला जब तीनो महिलाये घटना को अंजाम देकर जा चुकी थी। जिसके बाद सर्राफ व्यापारी अपने सामान को समेट रहा था। तो उसे चोरी होने का आभास हुआ तो व्यापारी द्वारा चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचन मिलते ही मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने गहनता से जाँच करते हुए जब CCTV फुटेज को खंगाला तो चोरी की पूरी घटना आईने की तरह साफ़ हो गई। CCTV फुटेज में साफ दिखाई पड़ रहा है की बुर्खानशीं शातिर महिला दुकान पर रखे सोने के आभूषणों को बड़े ही शातिराना तरीके से उठाकर अपने बुर्खे में छिपाकर वहा से आसानी से निकल जाती है। पीड़ित दुकानदार दिनेश बंसल ने बताया की तीन बुर्खे में महिलाये दुकान पर आई थी जिन्होंने सोने की चैन आदि दिखाने को कहा तो इतनी ही देरी में कुछ और बुर्खानशीं महिलाये दुकान में आकर सामान देखने लगती है , इसी बीच उन तीन बुर्खानशीं महिलाओ में से एक महिला सोने के आभूषणों के बॉक्स को बुर्खे में छिपाकर बगैर कुछ ख़रीदे ही दुकान से चली गई। लगभग सवा किलो के सोने के आभूषण ये महिलाये चोरी करके ले गई है।  जिनकी कीमत तक़रीबन 40 लाख रूपये है। वही सीओ सिटी हरीश भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया की भगतसिँह रोड पर एक जय शिव ज्वैलर्स की दुकान है। उनके भाई सुशील कुमार ने ठाणे में एक तहरीर दी है उनकी दुकान पर बुर्खे में कुछ महिलाये आयी है। उनका सोने की ज्वैलरी से भरा डब्बा उठाकर ले गई जिनका वजन एक किलो 25 ग्राम है। इस मामले में मुकदमा लिख लिया गया है तफ्तीश की जा रही है।

Three women theft in the jewelery shop, worth 40 lakhs
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय