ब्रेकिंग न्यूज़

जम्मू कश्मीर में आज रिहा होंगे तीन नेता, शांति बनाये रखने के वादे पर करने होंगे दस्तखत

Three leaders will be released in Jammu and Kashmir today, will have to sign their promise to maintain peace share via Whatsapp

Three leaders will be released in Jammu and Kashmir today, will have to sign their promise to maintain peace

जम्मू-कशमीर डेस्कः
अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में माहौल तनावपूर्ण हो गया था। बिगडती स्थिति को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बहुत से नेताओं को नजरबंद किया गया था।  कई नेता हिरासत में लिये गए थे, लेकिन आज इनमे से 3 नेताओं को रिहा कर दिया जाएगा। रिहा होने वाले नेताओं को  शपथ पत्र पर एक वादा भी करवाया जाएगा कि राज्य में शांति बनाये रखने में सहयोग देंगे। अधिकारियों ने बुधवार रात को जानकारी देते हुए बताया कि यावर मीर, नूर मोहम्मद और शोएब लोन को एक शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करने समेत विभिन्न आधार पर रिहा किया जाएगा। मीर पीडीपी के राफियाबाद विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रह चुके हैं, जबकि लोन ने कांग्रेस के टिकट से उत्तर कश्मीर से चुनाव लड़ा था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने बाद में कांग्रेस छोड़ दी थी। उन्हें पीपुल्स कॉन्फ्रेंस प्रमुख सज्जाद लोन का करीबी माना जाता है। नूर मोहम्मद नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ता हैं। अधिकारियों ने बताया कि रिहा किए जाने से पहले नूर मोहम्मद एक शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कर शांति बनाए रखने एवं अच्छे व्यवहार का वादा करेंगे। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को समाप्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के केंद्र सरकार के पांच अगस्त के फैसले के बाद नेताओं, अलगाववादियों, कार्यकर्ताओं और वकीलों समेत हजार से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया था।

Three leaders will be released in Jammu and Kashmir today, will have to sign their promise to maintain peace
Source: indianewscenter

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय