ब्रेकिंग न्यूज़

चुनाव आयोग ने भाजपा को छूट दे रखी हैः कांग्रेस

Election Commission has given exemptions to BJP: Congress share via Whatsapp

Election Commission has given exemptions to BJP: Congress

अशफांक खां की रिपोर्ट
लखनऊः  
  उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व एम.एल.सी. हाजी सिराज मेंहदी ने वाराणसी में आज प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नामांकन में पूरे देश भर से भाजपा के गठबंधन दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को वाराणसी बुलाकर भारी भीड़ दिखाने का उपक्रम किये जाने पर कहा है कि पांच वर्ष तक सिर्फ जुमलेबाजी करने वाले प्रधानमंत्री जी को वाराणसी की सम्मानित जनता ने इस बार नकारने का मन बना लिया है जिसकी डर से उन्होने पूरे देश से भारी-भरकम धन खर्च कर लोगों को एकत्र करके अपनी ताकत दिखाने का दिखावा किया है किन्तु सच्चाई ठीक इसके विपरीत है। जनता अब मोदी जी के बहकावे में आने वाली नहीं है। मेंहदी ने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री  और भाजपा के नेता  गिरिराज सिंह लगातार अपने भाषणों में न सिर्फ विपक्षी दलों के नेताओं के लिए बल्कि चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के विपरीत बयानबाजी कर रहे हैं और चुनाव आयोग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है इससे ऐसा प्रतीत होता है कि शायद चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री सहित  गिरिराज सिंह और अन्य भाजपा के बड़े नेताओं को छूट दे रखी है। मेंहदी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि चुनाव आचार संहिता का घोर उल्लंघन करने वाले इन भाजपा नेताओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करे ताकि लोकतंत्र में चुनाव आयेाग की न सिर्फ विश्वसनीयता बनी रहे बल्कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव हो सके। मेंहदी ने कहा कि 2019 के इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और इनके शीर्ष नेताओं में अभी से ही हारने का भय व्याप्त हो गया है यही कारण है कि आज वाराणसी में प्रधानमंत्री जी को अपने नामांकन एवं रोड शो से पूरे देश से भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को वाराणसी बुलाना पड़ा है। इसके बावजूद टी.वी. चैनलों में सड़कें खाली दिखाई दे रही हैं। मेंहदी ने कहा कि राहुल और प्रियंका  की रैलियों एवं रोड-शो मंे अपार भीड़ उमड़ने से यह साबित हो रहा है कि पूरे देश में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में बयार बह रही है और कांग्रेस अध्यक्ष  राहुल गांधी , कांग्रेस महासचिव  प्रियंका गांधी के पक्ष में देश और प्रदेश की जनता लामबन्द हो चुकी है।

Election Commission has given exemptions to BJP: Congress
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय