ब्रेकिंग न्यूज़

कंगनीवाल स्कूल को प्रोजेक्टर देने पर इंजी. रंधावा को डिप्टी डीईअो ने किया सम्मानित

Engineer Randhawa has been honored by Deputy D.E.O for giving projector to kangniwal school share via Whatsapp

Engineer Randhawa has been honored by Deputy D.E.O for giving projector to kangniwal school

कंगनीवाल स्कूल को प्रोजेक्टर देने पर इंजी. रंधावा को डिप्टी डीईअो गुरचरण सिंह ने किया सम्मानित


समागम में डिप्टी डीईअो अवस्थी, बीपीईअो अलावलपुर सुखदेव कौर तथा बीपीईअो ईस्ट-1 माधवी लता भी हुई उपस्थित

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
सरकारी प्राईमरी स्कूल, कंगनीवाल में एक साधारण समारोह का अायोजन किया गया। समारोह के दौरान डिप्टी डीईअो प्राईमरी गुरचरण सिंह बतौर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। सहायक जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंटरी अनिल अवस्थी, ब्लाक प्राईमरी एजुकेशन अाफिसर अलावलपुर सुखदेव कौर तथा ईस्ट-1 बीपीईअो माधवी लता विशेष अतिथि के तौर पर हाजिर हुए। इस दौरान स्कूल को प्रोजेक्टर दान देने वाले इंजीनियर पावरकॉम रूपिन्दरजीत सिंह रंधावा को सम्मानित किया गया। डिप्टी डीईअो गुरचरण सिंह ने कहा कि रंधावा ने प्राईमरी स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को प्रोजेक्टर दान देकर समय का साथी बनाया है। इस प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को अधिक ज्ञान हासिल करने का मौका मिलेगा। इसके लिए डिप्टी डीईअो ने रंधावा का अाभार व्यक्त किया। उन्होंने पंजाब सरकार की तरफ से चलाई जा रही सुविधाअों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार की शिक्षा प्रति सुविधाअों के कारण बच्चों को काफी लाभ मिल रहा है। शिक्षा मंत्री अोपी सोनी तथा शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार की प्रेरणा का नतीजा है कि इस समय राज्य के सरकारी स्कूल, प्राईवेट स्कूलों के बराबर बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं। इस कार्य में रंधावा जैसे दानी लोग बेहतरीन रोल अदा कर रहे हैं। डिप्टी डीईअो अनिल अवस्थी ने कहा कि अच्छी बात है कि गांव के लोग अागे अाकर अपने गांव के स्कूल को ऊँचा उठाने का प्रयास कर रहे हैं। शिक्षा विभाग एेसे दान करने वाले लोगों का अाभार व्यक्त करता है। ब्लाक प्राईमरी एजुकेशन अाफिसर अलावलुपर सुखदेव कौर तथा ईस्ट-1 की अधिकारी माधवी लता ने पढ़ो पंजाब, पढ़ाअो पंजाब में स्कूल के अा रहे अच्छे नतीजों के लिए स्कूल स्टाफ को बधाई दी। समागम के अंत में स्कूल हेड गुरप्रीत कौर ने अाए अतिथियों का अाभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इंजीनियर रंधावा ने हमेशा स्कूल के विकास में अहम योगदान दिया है। स्कूल को प्रोजेक्टर देने वाले इंजीनियर रूपिन्दरजीत, डिप्टी डीईअो गुरचरण सिंह, डिप्टी डीईअो अनिल अवस्थी, बीपीईअो सुखदेव कौर तथा माधवी लता का स्वागत किया। इस मौके पर सरकारी मिडल स्कूल, कंगनीवाल के हेड हरमिन्दर पाल, कंगनीवाल प्राईमरी स्कूल स्टाफ राज रानी, ज्योति महोत्रा, सीमा, जसपाल, भारत भूषण के अतिरिक्त मिडिल स्कूल कंगनीवाल के अध्यापक अमरजीत सिंह, दविन्दर कौर, गुरविन्दर सिंह, सम्मीपुर स्कूल के गणित अध्यापक विक्रम, बीएमटी ईस्ट-1 अरविन्द कुमार, अलावलपुर के बीएमटी परमजीत के अतिरिक्त स्कूल के बच्चे व पसवक कमेटी चेयमरैन रजनी, मनोरमा तथा अन्य गांव के लोग मौजूद थे।

Engineer Randhawa has been honored by Deputy D.E.O for giving projector to kangniwal school
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय