ब्रेकिंग न्यूज़

इनोसैंट हार्टस में गूंजा ‘वंदे मातरम’

Innocent Hearts Reverberates with Enthusiastic Clamour of "Vande Matram" share via Whatsapp

Innocent Hearts Reverberates with Enthusiastic Clamour of "Vande Matram"


इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धर:
इनोसैंट हार्टस (जी.एम.टी., लोहारां ) के इनोकिड्स के बच्चों ने ‘विशेशियस वाईब्रंस’ में कई गतिविधियों द्वारा प्रस्तुति देकर दर्शकों के मन को मोह लिया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथी जालन्धर के ए.डी.सी.  जसवीर सिंह थे। बौरी मैमोरियल ऐजुकेशनल एंड मैडीकल ट्रस्ट के अकादमिक सचिव डा. अनूप बौरी, डायरैक्टर प्रिंसीपल (स्कूल.का) धीरत बनाती, वाईस प्रिंसीपल शर्मिला नाकरा, परीक्षा इंचार्ज गुरविंदर कौर ने मुख्यातिथी का स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रज्जवलित कर और गणेश वंदना से की गई। के.जी. 2 की विद्यार्थी साक्षी द्वारा गणेश वंदना पूरे हाव-भाव से पेश की गई। के.जी.1-सी और के.जी. 1-सी, डी. के बच्चों ने देश भक्ति के गीत ‘भगत सिंह’, ‘वंदे मातरम’, और ‘इंडिया-इंडिया’ पेश किए। सब बच्चों ने देश भक्ति की भावना से यह गीत गाए। के.जी. 1-डी के बच्चों द्वारा  नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। बच्चे राष्ट्रीय झंडे के रंगों में सजे हुए थे। स्कूल के परिसर को तिरंगे के रंगों से सकााया गया था। मंच संचालन छोटे बच्चों द्वारा ही किया गया। मुख्यातिथी का स्वागत हैड गर्ल गिरीशा व वोट आफ थैंक्स अक्षिता द्वारा किया गया। मुख्यातिथी ने स्कूल के अनुशासन की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों व अध्यापकों के प्रयत्नों की प्रशंसा की। स्कूल की मैनेजमैंट द्वारा मुख्यातिथी को सम्मानित किया गया। जी.एम.टी. के साथ-साथ ही लोहारां में भी तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने देश भक्ति के गीत गाकर पूरे माहौल को देश भक्ति वाला बना दिया। उन्होंने ‘नगर-नगर हम को जाना है, हम राही हैं, हम साथी हैं, हम सिपाही हैं,’ ‘आओ बच्चो तुम्हें दिखाएं झांकी हिन्दूस्तान की’ और ‘भारत हमको जान से प्यारा है’ गीत गाकर सबसे वाहवाही लूटी। कार्यकारी निदेशक श्रीमती शैली बौरी, लोहारा प्राइमरी विंग इंचार्ज अल्का अरोड़़ा, सीनियर विंग इंचार्ज मैडम शालू इस अवसर पर उपस्थित थे। डायरैक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने बच्चों रा देश प्रति प्रेम देखकर गर्व महसूस करते हुए कहा कि हमें अपने देश के प्रति शीश झुकाना चाहिए।

Innocent Hearts Reverberates with Enthusiastic Clamour of "Vande Matram"
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय