ब्रेकिंग न्यूज़

Indian Railway: यात्रियों के लिए रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, बढ़ाई स्पेशल ट्रेनों की संख्या...

Indian Railway: Railways took a big step for passengers, increased the number of special trains share via Whatsapp

Indian Railway: Railways took a big step for passengers, increased the number of special trains

न्यूज डेस्क, नई दिल्ली: आगामी दीवाली और छठ त्योहारों पर भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों को और सहूलियत देने का फैसला किया है। इसके लिए रेलवे ने चल रही स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने का एलान किया है। भारतीय रेलवे इस साल छठ पूजा तक 211 विशेष ट्रेनों (जोड़े में) की 2561 फेरे चला रहा है। ऐसे में रेलवे ने कहा है कि त्योहारी सीजन में यात्रियों को और सुविधा देने के लिए 32 और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।  

गौरतलब है कि पहले दीवाली और फिर छठ के मौके पर भारतीय रेलवे पर यात्रियों का बोझ बढ़ जाता है। छठ के मौके पर सूर्य भगवान की पूजा करते हैं, जो इस साल 28-31 अक्टूबर के बीच मनाया जाएगा। ऐसे में, दरभंगा, आजमगढ़, सहरसा, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, फिरोजपुर, पटना, कटिहार और अमृतसर आदि रेल मार्गों पर देश भर के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है। इससे पहले, 4 अक्टूबर को, भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए 179 विशेष सेवाओं को अधिसूचित किया था। जो 2561 अप डाउन सेवाएं दे रही है। इस फैसले के बाद स्पेशल ट्रेनों की कुल संख्या 211 हो जाएगी। 

इससे पहले, मंत्रालय के बयान में यह भी कहा था कि "मे आई हेल्प यू" बूथ उन महत्वपूर्ण स्टेशनों पर चालू हैं जहां यात्रियों की उचित सहायता और मार्गदर्शन के लिए आरपीएफ कार्मिक और टीटीई की प्रतिनियुक्ति की जाती है। इसके अलावा प्रमुख स्टेशनों पर कॉल करने पर मेडिकल टीम को भी तैनात किया गया है। इतना ही नहीं, पैरामेडिकल टीम के साथ एम्बुलेंस भी उपलब्ध है। 

बता दें कि छठ पूजा बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े त्योहारों में से एक है। चार दिनों तक चलने वाला यह उत्सव 'नहाय खाय' की रस्म से शुरू होता है और 'उषा अर्घ्य' (उगते सूरज की प्रार्थना) के साथ समाप्त होता है। यह  त्योहार सूर्य भगवान को समर्पित है।

Indian Railway: Railways took a big step for passengers, increased the number of special trains
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय