ब्रेकिंग न्यूज़

C.M-PUNJAB ने गुरदासपुर जि़ले में 60 किलो हेरोइन की खेप पकडऩे वाली 10वीं बटालियन की सराहना के लिए B.S.F. के D.G को पत्र लिखा

PUNJAB CM WRITES TO BSF DG TO COMMEND 10TH BATTALION TEAM INVOLVED IN SEIZURE OF 60 KG HEROIN IN GURDASPUR DISTRICT share via Whatsapp

PUNJAB CM WRITES TO BSF DG TO COMMEND 10TH BATTALION TEAM INVOLVED IN SEIZURE OF 60 KG HEROIN IN GURDASPUR DISTRICT



इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने गुरदासपुर सैक्टर में नशे की बड़ी खेप ज़ब्त करने में शामिल 10वीं बटालियन के जवानों की सराहना के लिए सीमा सुरक्षा बल (बी.एस.एफ.) के डायरैक्टर जनरल सुरजीत सिंह देसवाल को पत्र लिखा है।
मुख्यमंत्री ने सिफ़ारिश की है कि 60 किलो हेरोइन ज़ब्त करने वाली बी.एस.एफ. टीम के सभी सदस्यों को उनकी सफलता के लिए सम्मानित करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने लिखा, ‘जवानों की मुस्तैदी और उसके बाद तत्काल कार्यवाही न की होती तो नशे की बड़ी खेप भारतीय मार्केट में दाखि़ल हो जाती और बड़ी संख्या में भारतीयों के जीवन पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ सकता था।’
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि इस ऑपरेशन में शामिल बी.एस.एफ. की 14 सदस्यीय टीम की कार्यवाही प्रशंसनीय है। जिसने देश के नौजवानों को नशे के चंगुल से बचाया है। उन्होंने कहा कि जी.आई.एन. -61 में अंतर कठिन है ख़ास तौर पर रात के समय पर क्योंकि यह दरियाई और कँटीली तार रहित है परन्तु बी.एस.एफ. के जवानों ने न सिर्फ बेमिसाल मुस्तैदी दिखाई बल्कि रावी दरिया के बहाव के साथ लड़ते हुये अपनी जानें भी जोखिम में डालीं।
18 और 19 जुलाई, 2020 की रात को लगभग 2.45 बजे बी.ओ.पी. नंगली के अधीन जी.आई.एन. -61 में बी.एस.एफ. कांस्टेबल बिरसा मुरमु (नंबर 070031243) जो किश्ती नाकों का हिस्सा था और पत्थरों के टीले पर तैनात था, ने रावी दरिया में पाकिस्तान की ओर से भारत की तरफ़ कुछ संदिग्ध वस्तुएँ आती देखीं। उसने बाकी जवानों को चौकस किया और 10 बटालियन के बी.एस.एफ. जवान ने तत्काल कार्यवाही की और कपड़े के 60 पैकेट बरामद किये जिनमें कुल 59.6 किलो हेरोइन बरामद हुई। ज़ब्त की हेरोइन की कीमत 300 करोड़ रुपए बतायी गई है।

PUNJAB CM WRITES TO BSF DG TO COMMEND 10TH BATTALION TEAM INVOLVED IN SEIZURE OF 60 KG HEROIN IN GURDASPUR DISTRICT
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय