ब्रेकिंग न्यूज़

17 सरकारी स्कूलों का नाम स्वतंत्रता संग्रामियों और शहीदों के नाम पर रखाः विजय इंदर सिंगला

Punjab renames 17 government schools after freedom fighters, martyrs: Vijay Inder Singla share via Whatsapp

Punjab renames 17 government schools after freedom fighters, martyrs: Vijay Inder Singla


मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के साथ चर्चा उपरांत स्कूल शिक्षा मंत्री ने देश भक्तों के बलिदानों को सज़दा करने के लिए दी सहमति

इंडिया न्यूूज सेंटर,चंडीगढ़ः पंजाब स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने आज कहा कि स्वतंत्रता संग्रामियों और शहीदों को उनका बनता सम्मान देने के लिए संगरूर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, होशियारपुर, एस.बी.एस. नगर, तरन तारन, अमृतसर, एस.ए.एस नगर और फ़तेहगढ़ साहिब जिलों के 17 सरकारी स्कूलों का नाम उनके नाम पर रखा गया है। विजय इंदर सिंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के दिशा-निर्देशों पर अमल करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में हुई एक उच्च स्तरीय मीटिंग दौरान इन स्कूलों का नाम बदलने का फ़ैसला लिया गया था।

 

इस संबंधी और ज्यादा जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि संगरूर जिले के चार स्कूलों के नाम बदलकर स्वतंत्रता संग्रामियों और शहीदों के नाम पर रखे गए हैं जिनमें सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल धूरा का नाम बदलकर ग़दरी बाबा ठाकुर दास जी सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल धूरा, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल धर्मगढ़ का नाम शहीद सिपाही स. मुकुन्द सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल धर्मगढ़, सरकारी माध्यमिक स्कूल कलौदी का नाम बदलकर स्वतंत्रता सेनानी स. बाजा सिंह सरकारी माध्यमिक स्कूल और सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल छाहड़ का नाम बदलकर स्वतंत्रता सेनानी हरनाम सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल छाहड़ रखा गया है।

विजय इंदर सिंगला ने कहा कि जालंधर जिले में भी सरकारी कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल नेहरू गार्डन का नाम स्व. लाला जगत नारायण सरकारी कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल रखा गया है। उन्होंने कहा कि इसी तरह सरकारी हाई स्कूल कंडाला ज़िला एस.ए.एस नगर का नाम शहीद नायक गज्जण सिंह सरकारी हाई स्कूल कंडाला रखने को मंज़ूरी दी गई है।

 

इस तरह ज़िला लुधियाना के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्मार्ट स्कूल हांस कलां का नाम शहीद उत्तम सिंह हांस सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल हांस कलाँ और लुधियाना जिले के ही सरकारी माध्यमिक स्कूल बद्दोवाल का नाम बदलकर शहीद सिपाही सुखदेव सिंह सरकारी माध्यमिक स्कूल बद्दोवाल रखा गया है। 

इसी तरह सरकारी एलिमेंट्री स्कूल कलेहाना ज़िला पटियाला का नाम स्वतंत्रता सेनानी बंता सिंह धालीवाल सरकारी एलिमेंट्री स्कूल कलेहाना, सरकारी प्राथमिक स्कूल बिलासपुर, ज़िला होशियारपुर का नाम शहीद अमनदीप सिंह सरकारी प्राथमिक स्कूल बिलासपुर, सरकारी सीनियर सेकंडरी गोबिन्दपुरा ज़िला एस.बी.एस. नगर का नाम देश भक्त मास्टर काबल सिंह मेमोरियल सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल गोबिन्दपुरा और एस.बी.एस. नगर के ही सरकारी प्राथमिक स्मार्ट स्कूल गोसल का नाम बदलकर बब्बर दलीप सिंह सरकारी प्राथमिक स्मार्ट स्कूल रखा गया है। इसी तरह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़के) चोहला साहिब ज़िला तरन तारन का नाम लांस नाइक शहीद शिंगारा सिंह सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल (लड़के) चोहला साहिब रखा गया।

विजय इंदर सिंगला ने बताया कि ज़िला अमृतसर के सरकारी एलिमेंट्री स्कूल भकना कलां का नाम शहीद गुरसाहिब सिंह सरकारी एलिमेंट्री स्कूल, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल लोपोके अमृतसर का नाम शहीद भाई मेवा सिंह सीनियर सेकंडरी स्कूल लोपोके, सरकारी माध्यमिक स्कूल मौड़े अमृतसर का नाम नामधारी शहीद हाकम सिंह सरकारी माध्यमिक स्कूल मौड़े और फ़तेहगढ़ साहिब जिले के सरकारी हाई स्कूल अजनेर को शहीद तारा सिंह सरकारी हाई स्कूल अजनेर रखा गया है।

विजय इंदर सिंगला ने कहा, “विभिन्न जिलों के कई अन्य स्कूलों का नाम भी शहीदों और स्वतंत्रता संग्रामियों के नाम पर रखा गया है जिन्होंने देश की खातिर अनूठी वीरता का परिचय दिया है।

Punjab renames 17 government schools after freedom fighters, martyrs: Vijay Inder Singla
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय