ब्रेकिंग न्यूज़

CWG 2018- भारत की महिला शूटर हीना सिद्धू ने जीता गोल्ड

CWG 2018-Sixth day India's golden start, woman shooter Heena Sidhu won gold share via Whatsapp

CWG 2018-Sixth day India's golden start, woman shooter Heena Sidhu won gold


स्पोर्टस डेस्कः
21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की स्टार महिला शूटर हीना सिद्धू ने स्वर्णिम शुरुआत के साथ 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर भारत की ढोली में डाल दिया है। इसी के साथ गोल्ड कोस्ट के करारा स्टेडियम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन भारत ने अपने पहले गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। हीना के इस कमाल के बूते भारत के खाते में अब तक 11 गोल्ड मेडल आ चुके हैं। हीना सिद्धू कुल 38 अंकों के फाइनल स्कोर के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा किया, जबकि ऑस्ट्रेलियाई शूटर एलिना गलिआबोविच 35 अंकों के फाइनल स्कोर के साथ स्थान पर रही और सिल्वर मेडल जीता। वहीं, तीसरे स्थान पर रही मलेशिया के आलिया सजान को 26 अंकों के साथ ब्रॉन्ड मेडल से ही संतोष करना पड़ा। इसके अलावा फाइनल इवेंट के इस मुकाबले में भारत की ही एक अन्य महिला शूटर अनु सिंह 15 प्वाइंट के साथ छठे स्थान पर रही। कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में यह हीना का दूसरा मेडल था। इसके पहले उन्होंने 10 मीटर शूटिंग प्रतिस्पर्धा में सिल्वर मेडल पर निशाना दागा था। हीना के 234.0 स्कोर थे जबकि ऑस्ट्रेलिया की एलिना गलिआबोविच ने 214.9 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता था। हिना, गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय शूटर मनु भाकर से करीब 7 अंक पीछे रहीं। उन्होंने स्टेज वन में 46.1 और 95.5 अंक हासिल किए, जबकि स्टेज 2 एलिमिनेशन राउंड में 234 का स्कोर किया था। अभी तक भारत के खाते में कुल 20 मेडल आए हैं, जिनमें 11 गोल्ड, 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज शामिल है।

CWG 2018-Sixth day India's golden start, woman shooter Heena Sidhu won gold
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय