ब्रेकिंग न्यूज़

महिला रेल यात्री संभलकर करें सफर,प्रभु की रेल नही रही सुरक्षित,ट्रेन के टीटीईयों के छलकते है जाम,रेल अधिकारी करते है नजर अंदाज

Prabhu's rail are not safe for female passengers, TTE staff are taking alchohal during journey share via Whatsapp

10 अगस्त को नई दिल्ली-जालंधर एक्सप्रेस के सी-वन कोच में छलकते रहे जाम

फिरोजपुर मंडल के सीनियर डीसीएम को दी सूचना,यह कहकर पल्ला झाड़ा स्टाफ अंबाला डिवीजन का है मामला रैफर कर दिया है

फिरोजपुर डिवीजन के अधिकारियों की थी डयूटी टीटीई का होता मेडिकल क्यों नही कराया ?


रजनीश शर्मा,जालंधरः
प्रभु की रेल अब सुरक्षित नही रही है,आलम यह है कि अबांला मंडल के ट्रेन के टीटीईयों के होसले इतने बुंलद है कि आँन डयूटी ट्रेन के कोच के अंदर शराब पीने से भी नही चुकते है। इनके होसले इतने बुलंद है कि शराब पीने के बाद महिला रेल यात्रियों की तरफ गंदे इशारे करने से भी नही चुकते है। 10 अगस्त को नई दिल्ली-जालंधर एक्सप्रेस ट्रेन नबंर-(14681) इंटर सिटी एक्प्रेस के सी-वन कोच में मै खुद सफर कर रहा था। सी-वन कोच मेे सीट नबंर-7 और 8 नबंर सीट आवंटन थी। इसी कोच में यह घटना घटित हुई। अंबाला से सवार टीटीई लुधियाना तक ट्रेन के कोच में अपनी डयूटी निभाता रहा। लेकिन जैसे ही लुधियाना रेलवे स्टेशन आया तो उसके दो साथी और आ गए,और फिर चला शराब का दौर क्योकि लुधियाना स्टेशन पर अधिकांश यात्री उतर जाते है। इस कोच में गिनती के दस पैसेंजर सफर कर रहे थे। टीटीई के साथ शराब पीने वाले एक शख्स की हरकत चरमसीमा पर थी। आखिर मैने जालंधर रेलवे स्टेशन पर उतरकर पिरोजपुर मंडल के मंडल प्रबंधक को फोन किया लेकिन  
जनाब ने फोन नही उठाया, पिर मैने फिरोजपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल कामर्शियल मैनेजर मोनू लुथरा को फोन पर सभी दास्ता बताई। उन्होने कहा कि वह टीटीई की हरकत से शर्मिंदा है और उसको अभी चैक करवाते है। लेकिन सुबह जब मैने उनको फोन किया तो उनका जबाब था कि उक्त टीटीई अंबाला मंडल का था और यह मामला अंबाला मंडल के अधिकारियों को रैफर कर दिया है। इस मामले पर जो भी कार्रवाई होगी वह अंबाला मंडल के अधिकारी ही करेगें। इन साहब से कोई पूछने वाला हो कि घटना फिरोजपुर मंडल में घटित हुई है, उस टीटीई का मेडिकल जालंधर में ही कराकर रिर्पोट बनाकर अंबाला मंडल भेजी जाती तो समझ आता कि उक्त टीटीई पर कार्रवाई हुई है। लेकिन अधिकारियों ने मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है। अब टीटीई पर क्या कार्रवाई होगी यह तो यह महान रेल अधिकारी ही बता सकते है।

अंबाला डिवीजन के वरिष्ठ मंडल कामर्शियल मैनेजर नही उठाया फोन


हमने इस केस की जानकारी लेने के लिए अंबाला मंडल के सीनियर डीसीएम को 11 और 12 अगस्त को फोन किया लेकिन उन्होने फोन उठाने की जहमत तक नही उठाई है। रेल मंत्री दावे करते है कि अगर किसी यात्री को कोई समस्या आए तो टोल फ्री नंबर पर फोन करें,टोल फ्री नबंर तो क्या फोन करें अंबाला व फिरोजपुर मंडल के अधिकारियों की कार्यप्रणाली कैसी है यह तो आपको इस घटना के बाद ज्ञात ही हो जाएगा।

इंडिया न्यूज सेंटर-12ः40-------Respected Sir, I feel very shameful to describe the Incident Occurs today in TRAIN NO 14681 NDLS to JUC in Coach (C-1). The on Duty AC T.T.E was found to take alcohol with the other two passengers between LDH to JUC. The afore said T.T.E take his charge at UMB from T.T.E (A.K Bhalla). I am Travelling from MOZ to JUC in the afore said Train coach i,e C-1 Seat No. 7 and  8.
Ticket E.F.T No- 810476

सीनियर डीसीएम फिरोजपुर-12ः45------  
                    I will get it enquired.

Prabhu's rail are not safe for female passengers, TTE staff are taking alchohal during journey
India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय