ब्रेकिंग न्यूज़

चौथे दिन भारतीय महिलाओं ने कॉमनवेल्थ गेम्स में लहराया परचम

Indian women won 5th gold in common wealth games share via Whatsapp

Indian women won 5th gold in common wealth games

नेशनल डेस्कः
  भारोत्तोलन से लेकर मुक्केबाजी, टेबल टेनिस से लेकर हॉकी तक महिला खिलाड़ियों ने भारत के लिए 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के चौथे दिन शानदार प्रदर्शन जारी रखा है।16 वर्षीय मनु भाकर ने रिकॉर्ड प्रदर्शन से निशानेबाजी का स्वर्ण पदक जीता, जबकि टेबल टेनिस टीम ने गत चैम्पियन सिंगापुर को हराकर पहली बार प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं भारोत्तोलकों का सुनहरा अभियान जारी रहा, जिसमें पूनम यादव ने 69 किलोग्राम में देश को इस स्पर्धा का पांचवां स्वर्ण दिलाया। मुक्केबाजी में 35 वर्षीय एमसी मैरीकॉम ने पदक दौर में प्रवेश किया, जो उनके पहले और शायद अंतिम राष्ट्रमंडल खेल होंगे। भारत पदक तालिका में सात स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक के साथ चौथे स्थान पर है। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 240.9 का स्कोर करके राष्ट्रमंडल खेलों के रिकॉर्ड से स्वर्ण पदक जीता. जबकि हीना सिद्धू ने शानदार वापसी करते हुए रजत पदक अपने नाम किया. दूसरे स्थान पर रही उनकी सीनियर हमवतन निशानेबाज हीना का स्कोर 234 था. वह हीना से 6.9 अंक आगे रहीं। मनु की तरह ही अपने पहले राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा ले रहे रवि कुमार ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। भारोत्तोलन में पूनम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्नैच में 110 और क्लीन एंड जर्क में 122 किलोग्राम का भार उठाते हुए कुल 222 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता। पुरुष हाकी में अनुभवी एसवी सुनील के 59वें मिनट में दागे गोल की बदौलत भारत ने पूल-बी मैच में वेल्स की कड़ी चुनौती से पार पाते हुए 4-3 से जीत दर्ज की। रुपिंदर पाल सिंह की ड्रैगफ्लिक को वेल्स के गोलकीपर ने रोक दिया लेकिन सुनील ने रिबाउंड पर इसके गोल के भीतर पहुंचा दिया. पाकिस्तान के खिलाफ मैच के विपरीत इस मैच में भारतीय डिफेंस ने अंतिम लम्हों में धैर्य बरकार रखते हुए टीम को पूरे तीन अंक दिलाए। भारत की ओर से गोल दिलप्रीत सिंह ने 16वें मिनट, मनदीप सिंह ने 28वें मिनट और हरमनप्रीत सिंह ने 57वें मिनट में किए है। वेल्स के लिए गैरेथ फरलोंग ने 17वें, 45वें और 58वें मिनट में गोल दागकर हैट्रिक बनाते हुए अपनी टीम को पिछड़ने के बाद तीन बार बराबरी दिलाई. टीम को चार पेनल्टी कॉर्नर मिले, जिसमें से तीन को गैरेथ ने गोल में बदला। महिला हाकी टीम ने भी अपने पूल के तीसरे मैच में शानदार जज्बा दिखाते हुए ओलंपिक चैम्पियन इंग्लैंड पर 2-1 से शानदार जीत दर्ज की जिससे टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब पहुंच गई है। शाम के सत्र में मनिका बत्रा ने एकल मुकाबलों में अपनी शानदार जीत के साथ भारत को महिला टेबल टेनिस टीम स्पर्धा का स्वर्ण दिला दिया. भारत ने फाइनल में चार बार के स्वर्ण पदक विजेता सिंगापुर को 3-1 से हराकर ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता। बैडमिंटन कोर्ट में साइना नेहवाल के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने मिश्रित टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में सिंगापुर को 3-1 से हरा दिया. अब शीर्ष वरीय टीम का सामना सोमवार को फाइनल में मलेशिया से होगा। भारोत्तोलन में विकास ठाकुर ने पुरुषों के 94 किलो वर्ग में कांस्य जीता। विकास ने स्नैच में 159 और क्लीन एंड जर्क में 192 किलोग्राम का भार उठाते हुए कुल 351 किलोग्राम भार उठाया. पपुआ न्यू गिनी के स्टीवन कारी ने क्लीन एंड जर्क में राष्ट्रमंडल खेलों के रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। इससे भारत ने भारोत्तोलन में कुल पांच स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक हासिल कर लिए हैं। मुक्केबाजी में मैरीकाम ने स्कॉटलैंड की मेगान गोर्डन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जिससे भारतीय मुक्केबाजी दल ने अपना पहला राष्ट्रमंडल पदक सुनिश्चित किया। विश्व कांस्य पदकधारी विकास कृष्ण ने 75 किलोग्राम भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। भारतीय एथलीटों ने ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा के शुरुआती दिन अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें तेजिंदर सिंह ने गोला फेंक के फ़ाइनल में जबकि मोहम्मद अनास याहिया ने पुरुष 400 मीटर सेमीफाइनाल में प्रवेश किया। इससे पहले सुबह पैदल चाल एथालीट खुशबीर कौर और मनीष सिंह 20 किमी रेस में क्रमश: चौथे और छठे स्थान पर रहे, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई डेन बर्ड स्मिथ ने पुरुष रेस में राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड तोड़ा।

Indian women won 5th gold in common wealth games
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय