ब्रेकिंग न्यूज़

मार्कफैड ई-कामर्स मार्केट में दाखि़ल- मार्कफैड द्वारा तैयार वस्तुओं की खरीद के लिए ‘‘सोहणा ऐप जारी

Markfed enters e-commerce market ; Launches ‘Markfed Sohna App’ for grocery share via Whatsapp

Markfed enters e-commerce market ; Launches ‘Markfed Sohna App’ for grocery


इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः मार्कफैड के चेयरमैन  अमरजीत सिंह समरा ने आज मार्कफैड के मुख्य कार्यालय में मार्कफैड  द्वारा तैयार की गई वस्तुओं की ऑनलाइन खरीद के लिए ‘‘सोहणा ऐप’’ को जारी किया। इस अवसर पर समरा ने मार्कफैड द्वारा तैयार की गई वस्तुओं और फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में दिये गये योगदान और खरीददारों के लिए समय -समय पर नई वस्तुओं को पेश करने के लिए प्रशंसा भी की। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव निगम, श्री डी.पी. रैड्डी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस ऐप के जारी होने से आम लोग मार्कफैड द्वारा तैयार की जाने वाली विभिन्न खाद्य वस्तुओं की खरीद ऑनलाइन कर सकते हैं जिससे समय की बचत भी होगी और उनको लाईन में खड़े होने या आने-जाने की ज़रूरत नहीं रहेगी। उन्होंने आगे बताया कि फिलहाल इस एप के द्वारा ट्राईसिटी क्षेत्र चंडीगढ़, पंचकुला और मोहाली के आम लोग खरीददारी कर सकेंगे और विभिन्न उत्पादों पर 15 प्रतिशत तक की छूट भी प्राप्त कर सकते हैं। रेड्डी ने बताया कि यह मार्कफैड के सोहणा उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री के लिए पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव सप्लाई एंड मार्किटिंग फैडरेशन लि. की अधिकृत मोबाईल एप्लीकेशन है और सूबे के अन्य  सहकारी संस्थानों द्वारा तैयार वस्तुओं को ऑनलाइन बेचने के लिए भविष्य में इस तरह की ई-कामर्स गतिविधियों को अपना सकते हैं। इस एप्लीकेशन की विशेषताओं संबंधी बताते हुये मार्कफैड के मैनेजिंग डायरैक्टर अर्शदीप सिंह थिंद ने बताया कि यह एप्लीकेशन ऑनलाइन खरीददार को एस.एम.एस (मोबाइल संदेश) और ई-मेल के द्वारा बुक की गई वस्तुओं की रसीद, पहुंच, आर्डर को रद्द करना और उत्पाद के भुगतान संबंधित जानकारी मुहैया करवाएगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 1000 रुपए की पहली खरीद पर प्रत्येक खरीददार को 100 रुपए की छूट और कुछ प्वाइंटस दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 1000 रुपए या इससे अधिक की खरीद करने वाले को मुफ़्त होम डिलिवरी की जायेगी और खरीददार अपनी इच्छानुसार क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नैट बैंकिंग या कैश भुगतान की सुविधा का फ़ायदा ले सकेंगे। खरीदीं वस्तुओं की डिलिवरी संबंधी अधिक जानकारी देते हुये थिंद ने कहा कि डिलिवरी सेवाएं ट्राईसिटी में दो भागों में बांटी गई हैं। पहले दोपहर 2 बजे तक और दूसरा शाम 7 बजे तक। उन्होंने बताया कि 1 बजे तक बुक किये गए आर्डर की डिलिवरी उसी दिन ही खरीददार के घर हो जायेगा। इस अवसर पर अन्य प्रमुख व्यक्तियों में  निशान सिंह संधू, उप-चेयरमैन, मार्कफैड,  ए.एस. बैंस रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं,  बाल मुकंद शर्मा, अतिरिक्त मैनेजिंग डायरैक्टर मार्कफैड और अन्य उच्च अधिकारी भी शामिल थे।

Markfed enters e-commerce market ; Launches ‘Markfed Sohna App’ for grocery
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय