ब्रेकिंग न्यूज़

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 6 नई नगर पालिकाओं का गठन किया है

Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar has constituted 6 new municipalities. share via Whatsapp

Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar has constituted 6 new municipalities.


राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का दायरा 80 शहरी स्थानीय निकायों से बढ़ाकर 86 निकायों तक करने का निर्णय लिया है


चंडीगढ़ः
हरियाणा सरकार ने प्रदेश के शहरों में रहने वाले गरीब लोगों की आजीविका बढ़ाकर उनका जीवनस्तर ऊपर उठाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का दायरा 80 शहरी स्थानीय निकायों से बढ़ाकर 86 निकायों तक करने का निर्णय लिया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य शहरी विकास प्राधिकरण के इस आशय के एक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस सम्बंध में आज यहां जानकारी देते हुए प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने छ: नई नगर पालिकाओं का गठन किया है। जिनमें सढौरा, इस्माइलाबाद, जाखल मंडी, कुण्डली, सिसाय और बास शामिल हैं। चूंकि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा शहरी गरीबों की आजीविका संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए एक ही योजना या कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसलिए मिशन के घटक नवगठित छ: नगरपालिकाओं में भी लागू होंगे। उन्होंने बताया कि इन छ: नगरपालिकाओं में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के छ: घटक लागू होंगे। इनमें स्वयं सहायता समूह आदि बनाने के लिए सामाजिक संघटन एवं संस्थागत विकास, कौशल विकास एवं नियोजन के माध्यम से रोजगार, व्यक्तिगत एवं समूहों के लिए स्वरोजगार कार्यक्रम, घर विहीन शहरी लोगों के लिए आवास, शहरों में फेरीवालों के लिए सहायता तथा क्षमता निर्माण एवं प्रशिक्षण शामिल है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एक केन्द्र प्रायोजित योजना है जोकि शहरी गरीब परिवारों को लाभप्रद स्वरोजगार तथा कुशल पारिश्रमिक रोजगार अवसर हासिल करने में सक्षम बनाकर उनकी गरीबी को कम करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। यह योजना राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों द्वारा 60:40 के अनुपात में भागीदारी आधार पर चलाई जा रही है जिससे गरीब व जरूरतमंद परिवार की आजीविका में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar has constituted 6 new municipalities.
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय