ब्रेकिंग न्यूज़

हरियाणा में फिर पुनर्जन्म का दावा, चार साल लविश ने बताई पुरानी बातें

Rebirth claim again in Haryana, Four years ago Laveesh told the old things share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, जींदः जो जन्म लेता है, वह एक दिन मरता भी जरूर है, यही प्रकृति का नियम है। विज्ञान भी इंसान के पुर्नजन्म को नहीं मानता है। लेकिन मानो या न मानो जींद में एक 4 साल के बच्चे ने अपने पुनर्जन्म का दावा किया है। बच्चे का पुनर्जन्म का यह दावा आस-पास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जींद के गांव जलालपुरा कलां में करीबन 4 साल पहले विनोद और उसकी पत्नी मनजीत के घर पैदा हुआ लविश अपने पुनर्जन्म की बातें बता रहा है। लविश के परिजनों का कहना है कि जब लविश सिर्फ ढाई साल का था तो रामरा रामरा पुकारता था। मां कमला का नाम लेता था। वह जैसे-जैसे बड़ा होता रहा, रामराये रामराये जाने की जिद करने लगा। परिजनों को शक हुआ कि कहीं न कहीं यह पहले जन्म को याद कर रहा है। जब लविश के परिजन लविश को जलालपुर कलां गांव से करीबन 7 किलोमीटर दूर इस रामराये गांव में लेकर गए तो यह देखकर आश्चर्यचकित हो गए कि लविश पहले जन्म के अपने घर के रास्ते को खुद ही बता रहा था। लविश गलियों से होता हुआ अपने पहले जन्म के उस मकान तक पहुंच गया। लविश ने जहां अपने पहले जन्म का मकान पहचान लिया, वहीं पहले जन्म के मां-बाप भी पहचान लिए। इतना ही नहीं लविश ने अपने पड़ोसियों तक की पहचान कर डाली। लविश अपने खेतों तक भी पहुंच गया। उसने जहां अपने खेत पहचान लिए वहीं वह उस जगह तक भी पहुंच गया जहां पिछले जन्म में उसकी करंट लगने से मौत हो गई थी।

Rebirth claim again in Haryana, Four years ago Laveesh told the old things
Source: indianews centre

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय