ब्रेकिंग न्यूज़

वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की उपस्थिति में ब्रिटिश कंपनी के साथ समझौता

MoU INKED IN FM BADAL’S PRESENCE FOR SETTING UP OF BIO-GAS AND BIO-CNG PLANTS IN PUNJAB share via Whatsapp

MoU INKED IN FM BADAL’S PRESENCE FOR SETTING UP OF BIO-GAS AND BIO-CNG PLANTS IN PUNJAB

·        RIKA Biofules plans to build 10 Bio CNG plants with a total investment of 100-150 Million USD and first plant to be operational in 2019

 - पंजाब में बायो-गैस और बायो-सीएनजी प्लांट होंगे स्थापित

- 100-150 मिलियन अमरीकी डालर के निवेश के साथ लगेंगे 10 प्लांट, पहला प्लांट 2019 में होगा शुरू

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
पंजाब के वित्त मंत्री श्री मनप्रीत सिंह बादल और ब्रिटिश के चंडीगढ़ स्थित डिप्टी हाई कमिश्नर एंड्रयू अय्यर की उपस्थिति में रीका बायोफियूल डिवैल्पमैंट लिम. और पंजाब औद्योगिक प्रोत्साहन ब्यूरो और पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी के बीच एक अहम समझौता सहीबद्ध किया गया है। समझौते के अंतर्गत पंजाब में बायो गैस और बायो सीएनजी प्लांट लगाए जाएंगे जिससे पराली का सही प्रयोग करके वातावरण का संरक्षण किया जा सके। पराली को आग लाने की बजाय इसका प्रयोग कच्चे माल  के रूप में किया जाएगा और पराली से इन प्लांटों में गैस और सीएनजी बनाई जायेगी। विस्तृत जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि रीका कंपनी द्वारा सूबे में 100 -150 मिलियन अमरीकी डालर के निवेश के साथ 10 के करीब प्लांट लगाने की योजना है जिससे कि 1000 के करीब नौकरियाँ भी मुहैया होंगी। अत्याधुनिक तकनीक वाले इन प्लांटों में से पहला प्लांट 2019 में शुरू हो जाने की संभावना है। हरेक प्लांट में एक दिन में 100 मीट्रिक टन धान की पराली बर्ताव की सामथ्र्य होगी। उन्होंने बताया कि इन प्लांटों से पंजाब की ज़मीनों की उपजाऊ शक्ति भी बढ़ेगी क्योंकि जब पराली को आग नहीं लगाई जायेगी तो इससे ज़मीन की क्वालिटी में सुधार होगा। इसके अलावा फसलों के अवशेष देसी खाद का काम करेगे जिससे उत्पादन बढऩे की संभावनाएं हैं। प्रवक्ता ने आगे बताया कि प्लांट स्थापित करने के लिए पंजाब सरकार ज़मीन की सीमा-रेखा में मदद करेगी और औद्योगिक नीति के अनुसार मिलने वाली सहूलतें और सहायता भी मुहैया करवाएगी। इस मौके पर रीका बायोफ्यूल कंपनी के डायरैक्टर ग्रेगरी कुरप्पनीकोवस ने इस समझौते पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि इस प्रोजैक्ट के द्वारा जहाँ पराली की आग से वातावरण को दूषित होने से बचाने में पंजाब सरकार की मदद की जायेगी वहीं पराली का भी सभ्य प्रयोग होगा। इस मौके पर दूसरो के अलावा पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी के सीईओ  एनपीएस रंधावा, डिप्टी जनरल मैनेजर  एम.पी. सिंह, मैनेजर  सुखवंत सिंह,  दविन्दर सिंह और इनवैस्ट पंजाब से अरुणजीत सिंह सिद्धू भी उपस्थित थे।

MoU INKED IN FM BADAL’S PRESENCE FOR SETTING UP OF BIO-GAS AND BIO-CNG PLANTS IN PUNJAB
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय