ब्रेकिंग न्यूज़

रामायण' का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू, पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00

The telecast of 'Ramayana' resumes on Doordarshan's national channel, the first episode at 9.00 am and the second episode at 9.00 pm share via Whatsapp

The telecast of 'Ramayana' resumes on Doordarshan's national channel, the first episode at 9.00 am and the second episode at 9.00 pm



नई दिल्लीः 
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में लोग घरों में रहकर अलग-अलग तरीकों से अपना वक्त काट रहे हैं। मनोरंजन इंडस्ट्री पर कोरोना वायरस की चोट पड़ी है और अब न तो नई फिल्में रिलीज हो रही हैं और ना ही टीवी शोज की शूटिंग हो पा रही है। ऐसे में तकरीबन सभी टीवी चैनल्स शोज के रिपीट टेलीकास्ट दिखाने के लिए मजबूर हैं। दूरदर्शन ने भी फैसला किया है वह एक दौर के बेहद लोकप्रिय टीवी शो रामायण और महाभारत का रिपीट टेलीकास्ट करेगा। रामायण और महाभारत दूरदर्शन के सबसे लोकप्रिय टीवी शोज में हैं। ये वो शोज हैं जिन्होंने इतिहास रचा और इनमें काम करने वाले सभी सितारे अपने आप में लीजेंड बन गए। लॉकडाउन के बीच दर्शकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। पिछले कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट सामने आ रहे थे जिनमे रामानंद सागर की रामायण और बीआर चोपड़ा की महाभारत का दोबारा प्रसारण की मांग की जा रही थी। ऐसे में इन मांगों पर बड़ा फैसला सामने आया है। जनता की मांग पर शनिवार 28 मार्च से 'रामायण' का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा। पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे प्रसारित होगा। टीवी पर इन कार्यक्रमों को प्रसारित हुए लगभग 33 साल बीत गए हैं। बता दें कि हाल ही में रामायण की स्टार कास्ट द कपिल शर्मा शो पर आई थी। रामायण में भगवान राम का किरदार अरुण गोविल ने निभाया था। इस कार्यक्रम से उनकी छवि ऐसी बनी कि लोग उन्हें भगवान राम ही समझने लगे। वो जहां जाते थे, पैर छूने के लिए लोगों की लाइन लग जाती थी। अरुण गोविल ने कई फिल्मों और सीरियल्स में काम किया लेकिन जो सफलता उन्हें रामायण ने दी वो कोई और नहीं दे सका। रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया को आज भी सीता के रूप में ही याद किया जाता है। वैसे तो टीवी पर कई एक्ट्रेस ने सीता का किरदार निभाया, लेकिन दीपिका जैसा जादू किसी का नहीं चला। उनका रूप और सौम्य व्यवहार दर्शकों को इस कदर भाया कि लोगों को उनमें सीता माता के छवि दिखने लगी। दारा सिंह ने रामानंद सागर की रामायण में हनुमान का रोल निभाया था। उनकी कदकाठी इस रोल के परफैक्ट थी। दारा सिंह आज भले इस दुनिया में न हों लेकिन लोगों के जहन में वो आज भी जिंदा हैं। रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण में रावण का रोल निभाकर अरविंद त्रिवेदी ने खासी लोकप्रियता बटोरी थी। इस रोल ने उन्हें इस कदर सफलता की बुलंदियों पर पहुंचाया कि लोग उन्हें असल जिंदगी में रावण समझने लगे थे। सुनील लहरी ने रामानंद सागर की रामायण में राम के छोटे भाई लक्ष्मण का रोल किया था। हाल में सुनील, अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया एक साथ द कपिल शर्मा शो में नजर आए थे।

रिकॉर्ड ब्रेकिंग साबित हुआ शो
बता दें कि रामानंद सागर कृत रामायण सन 1987 में शूट हुई थी और बी.आर.चोपड़ा कृत महाभारत की शूटिंग सन 1988 में हुई थी। भारतीय मायथलॉजी को विज्ञान की मदद को पहली बार छोटे पर्दे पर उतारा गया था जिसकी वजह से न सिर्फ ये शोज बहुत ज्यादा देखे गए बल्कि इनकी लोकप्रियता ने आसमान की ऊंचाइयां छुईं।

The telecast of 'Ramayana' resumes on Doordarshan's national channel, the first episode at 9.00 am and the second episode at 9.00 pm
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय