ब्रेकिंग न्यूज़

यूपी में बढती बलात्कार की घटनाओं को लेकर समाजवादी पार्टी की महिला विंग ने निकाला कैंडल मार्च

Mahila wing of the Samajwadi Party conduct candle March against rising rape incidents in UP share via Whatsapp

Mahila wing of the Samajwadi Party conduct candle March against rising rape incidents in UP

साहिबाबाद में समाजवादी पार्टी की महिला सभा ने जिला अध्यक्ष राज देवी चौधरी और संजू शर्मा पूर्व पार्षद प्रत्याशी के नेतृत्व में यूपी सरकार के खिलाफ रोष प्रगट

इंडिया न्यूज सेंटर,गाजियाबादः
उत्तर प्रदेश में महिलाओं व नाबालिक लडकियों के साथ हो रही बलात्कार की बढ़ती घटनाओं को लेकर साहिबाबाद में समाजवादी पार्टी की महिला सभा ने जिला अध्यक्ष राज देवी चौधरी और संजू शर्मा पूर्व पार्षद प्रत्याशी के नेतृत्व में यूपी सरकार के खिलाफ रोष प्रगट किया।शेल्टर होम में हो रहे नाबालिग लड़कियों का शोषण ,महिलाओं पर बढ़ते अन्याय और जुल्म के विरोध में आज लाजपत नगर के शिव शक्ति विहार से जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार वरिष्ठ समाजवादी नेता रामदुलार यादव वीरेंद्र यादव एडवोकेट  की उपस्थिति में विरोध प्रदर्शन स्वरूप कैंडल मार्च निकाला गया है। इस विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य था मौजूदा सरकार को महिलाओं पर हो रहे अत्याचार एवं बलात्कार जैसी घटनाओं को लेकर सचेत करना और यह बताने की कोशिश करना इन घटनाओं की वजह से समाज में रोष बढ़ता जा रहा है। लोग मौजूदा सरकार की शासन प्रणाली एवं सुरक्षा व्यवस्था से नाराज हैं और उनका भरोसा उन पर से उठता जा रहा है।जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने कहा कि मौजूदा सरकार समाज में सुरक्षा व्यवस्था कायम करने में पूरी तरह से असफल हो गई है। अपराधियों में कानून का डर नहीं रह गया है और वह आसानी से महिलाओं को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसे में मौजूदा सरकार को इस विषय पर सोचना चाहिए। जब प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार चल रही थी तब अपराधियों में कानून का डर था। लेकिन अब ऐसा नहीं है इसलिए हम जनमानस तक इस बात को पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।  जिला अध्यक्ष महिला सभा राजदेवी चौधरी ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की और वर्तमान सरकार को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि आज बुजुर्ग महिला से लेकर नवजात बच्चियों तक से बलात्कार किया जा रहा है। जिला उपाध्यक्ष निर्मला अधिकारी ने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए मौजूदा सरकार तक महिलाओं के रोश को पहुंचाने के लिए नारे लगाए  इस अवसर पर संजू शर्मा ने कहा कि लोगों को अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देना चाहिए जिससे अपनी माताओं व बहनों की तरह अन्य महिलाओं का भी सम्मान करना सीखें और कानून को इतना कड़ा बनाना चाहिए जिससे कि इस तरह के कृत्य करने वाले की रूह कांप उठे। यह कैंडल मार्च शिव शक्ति विहार से शुरू होकर लाजपत नगर के शनि बाजार चौक पर समाप्त हुआ.जिसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुरेंद्र मुन्नी, वरिष्ठ नेता राम दुलारे यादव, महिला सभा अध्यक्ष राजदेवी चौधरी,  संजू शर्मा पूर्व पार्षद प्रत्याशी  वीरेंद्र यादव (एडवोकेट) पूर्व प्रत्याशी साहिबाबाद अन्नू भल्ला चौधरी अंशु ठाकुर   निर्मला अधिकारी रजनी, किरण कालिया ,ध्रुव तिवारी ,विकास यादव,नीतू वर्मा, बिंदु रॉय ,श्वेता  रेशमी  मृदुला शर्मा मेहरूनिशा मीनाक्षी बिष्ट शायमा देवी अवधेश यादव नेहा शर्मा मोनिका चौहान रजनी बाला सुधा ठाकुर श्रुति शर्मा अनन्या और सेकड़ो बच्चों महिलाओं और बुजुर्गों ने भाग लेकर अपना विरोध प्रकट किया।

Mahila wing of the Samajwadi Party conduct candle March against rising rape incidents in UP
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय