ब्रेकिंग न्यूज़

यूपीः पूर्व विधायक वारिस अली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जिले में शोक की लहर

UP: Death of former MLA Waris Ali in suspicious circumstances,Wave of grief in the district share via Whatsapp

UP: Death of former MLA Waris Ali in suspicious circumstances,Wave of grief in the district

 अशफाक खाँ,वरिष्ठ संवाददात,इंडिया न्यूज सेंटर,लखनऊः 
बहराइच के कद्दावर नेता व नानपारा विधानसभा के पूर्व विधायक वारिस अली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है । इनका शव इनके नानपारा स्थित आवास पर बने तालाब में मृत पाया गया है। क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच कर  हालात का जायज़ा भी ले रही है। परिवारीजनों द्वारा पैर फिसल कर तालाब में गिर कर मौत होने कारण बताया जा रहा है। जबकि ये भी आशंका जताई जा रही है कि या तालाब के निकट टहलते समय इनको दिल का दौरा पड़ा और वह तालाब में गिर गये जिससे इनकी मौत हो गयी । घर पर इनके कोहराम मचा हुआ है कोई भी कुछ भी बताने की स्थिति में नही है। लोग अटकलें लगा रहे हैं  कि जब इन्होंने अपने घर मे तालाब बना रखा है तो जाहिर है कि इन्हें स्वीमिंग का शौक था ऐसे वह तैरना भी जानते होंगे । लेकिन ऐसी दशा में वह होश में रहते हुए तालाब में डूब जायें, कुछ अजीब सा लगता है । जो इनकी मौत को संदिग्ध बना रहा है।  57 बसन्त बिता चुके स्वर्गीय वारिस अली 2007 में बसपा के टिकट पर क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व विधायक जटाशंकर सिंह को लगभल 34 हजार 5 सौ वोटों से हरा कर विधान सभा पहुंचे थे । मूल रूप से मिंहीपुरवा के रहने वाले वारिस अली समाजसेवी के तौर पर जनता की सेवा करते रहे और सबसे पहले जिला पंचायत के जरिये सुर्खियों में आने के बाद एक अच्छे राजनेता के रूप में इनका उदय हुआ । उस समय ये अपनी पत्नी को जिला पंचायत अध्यक्ष बनावाने में कामयाब रहे और सक्रिय राजनीति में आ गये जबकि जनता की सेवा के जुनून इनमें पत्रकारिता से पैदा हुआ था और कुछ समय तक ये मिनहीपुरवा में एक दैनिक अखबार के रिपोर्टर भी रहे फिर उसके बाद मायावती के दौर में 2007 में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ कर विधायक भी बने । बाद में मलिक ने कांग्रेस का दामन थाम लिया और 2012 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन मोदी लहर में मलिक चुनाव हार गए थे। ये बात अलग है कि 2012 में इन्हें सफलता नही मिली और ये चुनाव हार लगे लेकिन तब तक इनका राजनीतिक कद काफी  बढ़ चुका था ।  नानपारा व बहराइच में  इनके आलीशान आवास बने हुए हैं परंतु रहना इनका नानपारा में ही रहता था।वारिस अली की मौत की खबर  से पूरे जनपद में   हलचल सी मच गई है । लोगों की भारी भीड़ अपने चहेते नेता पूर्व विधायक वारिस अली के अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास की जमी हुई है ।

UP: Death of former MLA Waris Ali in suspicious circumstances,Wave of grief in the district
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय