ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरनगरः गावं जौला से अवैध हथियारों की फैक्ट्री का पर्दाफाश

share via Whatsapp




दो सगे भाई चला रहे थे अवैध हथियारों का कारोबार, दोनों के खिलाफ बुढाना थाने में दर्ज है आधा दर्जन से अधिक मामले

नवीन गोयल,ब्यूरो,मुजफ्फरनगरः
अपराधियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के बावजूद अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के होसले बुलंद होते जा रहे है। बुढाना पुलिस ने क्षेत्र के गांव जौला में छापा मारकर अवैध तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। जहां से भारी मात्रा में रायफल, बंदूक व अवैध तमंचे समेत अस्लाह बरामद किया गया। पुलिस ने दो हिस्ट्रीशीटर भाईयों को अवैध हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस लाईन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बुढाना पुलिस को बडी सफलता हासिल हुई  है। घटनाक्रम के अनुसार बुढाना थानाप्रभारी प्रभाकर कैन्तुरा द्वारा गठित टीम में एसआई धर्मेन्द्र सिंह, एसआई जितेन्द्र कुमार शर्मा, कास्टेबल जयभगवान, कालूराम, धीरज कुमार, नरेन्द्र पंवार, मोहित कुमार, कैलाश कुमार, गौरव कुमार व भूरा तेवतिया ने आज मुखबिर खास की सूचना पर जंगल ग्राम जौला में उम्मेद पुत्र सलामू के ईंख के खेत में छापा मारकर अभियुक्त उम्मेद पुत्र सलामू व उसके भाई मशरूर पुत्रा सलामू निवासी जौला को अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाते हुए गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से तैयार बंदूक 12 बोर व रायफल 315 बोर तथा भारी मात्रा में बने व अधबने तमंचे समेत अस्लाह भी बरामद किया गया। एसएसपी ने बताया कि अवैध अस्लाह बनाने वाली फैक्ट्री से एक 315 बोर की रायफल, एक 12 बोर की बंदूक व छः 315 बोर के तमंचे तैयार मिले है, जबकि आठ 315 बोर के अधबने तमंचे भी बरामद किये हैं, इसके अलावा कई अधबने हथियार व कारतूस समेत हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किये गये है। एसएसपी ने बताया कि पकडे गये दोनों हिस्ट्रीशीटर भाईयों के विरूद्ध बुढाना थाने में दर्जनों मुकदमे दर्ज है और अभियुक्त उम्मेद पुत्र सलामू एक शातिर अपराधी है तथा बुढाना थाने का प्रचलित हिस्ट्रीशीटर व टॉप-10 अपराधी है। एसएसपी ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की है।

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय