ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरनगरः इलाहाबाद में महेंदर सिंह टिकैत की प्रतिमा हटाने पर किसानों में उबाल

Muzaffarnagar: To remove the statue of Mahinder Singh Tikait in Allahabad, farmers express sadness share via Whatsapp

Muzaffarnagar: To remove the statue of Mahinder Singh Tikait in Allahabad, farmers express sadness


मुर्ती स्थापित नही हुई तो भाजपा सरकार को भुगतने पड़ेगें गंभीर परिणाम

महावीर चौक पर किसानों का धरना,हजारों की संख्या में किसानों ने लिया हिस्सा

नवीन गोयल,ब्यूरो चीफ इंडिया न्यूज सेंटर मुजफ्फरनगरः
इलाहाबाद में विकास प्राधिकरण द्वारा किसान नेता महिंदर सिंह टिकैत की प्रतिमा उखाड़ी गई है। उसको प्रशासन वहां पर दौबारा से स्थापित कर दे। वरना सरकार को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है। वीरवार को मुजफ्फरनगर के महावीर चौक पर किसान युनियन के जिला प्रधान राजु अहलावत के नेतृत्व में
दो घंटे का सांकेतिक धरना लगाया गया था। अहलात के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सोंपा है। किसानो के मसीहा माननीय महेंद्र सिंह टिकैत की मूर्ति को हटाने को लेकर आज देश भर के किसानो में उबाल है। धरने हजारों की संख्या में किसान युनियन के लोग पहुंचे थे। भारतीय किसान यूनियन मुज़फ्फरनगर के जिला अध्यक्ष ने सबोधित करते हुए कहा कि देखिये आज जो सांकेतिक धरना मात्र 2 घंटे का है कल किसान आंदोलन विराट रुप धारण कर सकता है। किसान समुदाय के साथ भाजपा सरकार  ने इतनी बत्तमीजी  की है मै  नहीं समझता की आजादी के बाद में कोई घटना घटी हो राजनैतिक लोगो की आप मूर्ति उखाड़ सकते हो आप का वोट बैंक का समीकरण भी बिगड़ सकता है। हमारे बाबा महेंद्र सिंह टिकैत जी की मूर्ति को हाथ लगाया और उसको विस्थापित कर दिए जाने से इसको लेकर आज सांकेतिक धरना था हम बिलकुल भी ये बर्दास्त नहीं करेंगे की कोई भी सरकार या इस देश का कोई  भी प्रभावशाली व्यक्ति हमारे बाबा महेंद्र सिंह टिकैत  की मूर्ति को  अपने गंदे हाथ लगाए आप के चैनल के माध्यम  से में बता देना चाहता हुं  अगर कल तक  पुनः मूर्ति न स्थापित करें। दो तारीख की घटनाएं घटी थी बस जाली थी रेल रोकी गई थी  रेल जलाई गई थी हम उसकी पुनरावर्ती करने में एक मिनट भी नहीं लगाएंगे और बीजेपी सरकार कान खोल कर सुन ले जब से यह सरकार आयी है किसानो के लिएर बहुत हानिकारक निर्णय ले रही है। सब चीज बरदास्त कर लेगें गन्ने का भुकतान न मिले100 बार न मिले 200 बार न मिले लेकिन हमारे बाबा महेंद्र सिंह टिकैत  के साथ में कोई हरकत  करेगा  तो इसका जवाब 2019  में बीजेपी सरकार को वोट के रूप में देंगे जो स्थिति पांच साल पहले थी उसी पोजीसन में लेकर छोड़ देंगे और कोई भी बीजेपी नेता कान खोल कर सुन ले  मूर्ति स्थापित नहीं होती है तो हम गांव में उनकी गाड़ियों में उपले गोसे भर देंगे

Muzaffarnagar: To remove the statue of Mahinder Singh Tikait in Allahabad, farmers express sadness
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय