ब्रेकिंग न्यूज़

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर के लिए दिया एक करोड़ का दान

Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray donated one crore for Ram temple share via Whatsapp

Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray donated one crore for Ram temple




यूपी डेस्कः 
महाराष्ट्र की कमान संभालने के 100 दिन बाद जब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अयोध्या पहुंचे तो एक बार फिर उन्होंने हिंदुत्व को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। राम मंदिर के लिए उन्होने एक करोड़ रुपये दान कर उद्धव ने साफ कर दिया कि शिवसेना की विचारधारा को लेकर वह अपनी राह पर कायम हैं। साथ ही उद्धव ने साफ कहा कि रामलला का मंदिर बनाना हम सब की जिम्मेदारी है। मंदिर ऐसा भव्य बनना चाहिए कि दुनिया देखे। महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर मुंबई से परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘मैं यहां पर रामलला का आशीर्वाद लेने आया हूं। आज यहां मेरे साथ ‘भगवा परिवार’ के कई सदस्य हैं। पिछले डेढ़ साल के दौरान अयोध्या का यह मेरा तीसरा दौरा है। मैं आज यहां दर्शन-पूजन भी करूंगा। मैं राम मंदिर के लिए एक करोड़ रुपये दान करने की घोषणा करता हूं। यह दान राज्य सरकार की तरफ से नहीं, बल्कि मेरे ट्रस्ट से दिया जाएगा।’

‘मैं भाजपा से अलग हुआ हूं, हिंदुत्व से नहीं’

उद्धव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मैं बीजेपी से अलग हुआ हूं, हिंदुत्व से नहीं। बीजेपी का मतलब हिंदुत्व नहीं है। हिंदुत्व अलग है और बीजेपी अलग है।’ उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के साथ गठबंधन कर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। सीएम बनने के बाद वह पहली बार अयोध्या पहुंचे हैं।

कोरोना वायरस की वजह से कैंसल हुआ सरयू आरती का प्लान

विशेष विमान से परिवार के साथ लखनऊ एयरपोर्ट आए ठाकरे सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंचे। रामलला के दर्शन के बाद ठाकरे सपरिवार वापस रवाना हो जाएंगे। अयोध्या में उद्धव का सरयू आरती में शामिल होने और जनसभा का करने भी कार्यक्रम था, लेकिन कोरोना वायरस को लेकर गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अडवायजरी के बाद इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। उद्धव ने कहा, ‘मैं बार-बार अयोध्या आऊंगा। इसके साथ ही मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करता हूं कि यहां पर जमीन मुहैया करा दें, जिससे महाराष्ट्र से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने का इंतजाम हो जाए। यहां पर महाराष्ट्र भवन का निर्माण किया जाएगा।’

Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray donated one crore for Ram temple
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment





यूपीः सपा प्रमुख ने कांग्रेस को दिया 17 सीटों का प्रस्ताव, अमेठी व रायबरेली सहित ये सीटें शामिल --- यूपीः अखिलेश ने मुजफ्फरनगर सीट पर बैठाया ये सियासी गणित, हरेंद्र मलिक के सहारे चला बड़ा दांव --- प्रधानमंत्री ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम को संबोधित किया --- समाजवादी पार्टी ने 11 और उम्मीदवारों का किया एलान --- स्वामी प्रसाद मौर्य नई पार्टी का गठन करेंगे, नाम व झंडा लॉन्च किया, मनाने पहुंचे सपा नेता --- यूपीः वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के पास बारिश से ढह गई पुरानी ईमारत, पांच की मौतः पांच घायल --- गैंगस्टर एक्ट: मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी भी दोषी करार, 4 साल की सजा, संसद सदस्यता जाना भी तय